VIP Number Plate: अगर आप भी चाहते हैं तो आपकी कार का नंबर 0001 हो, आपकी गाड़ी पर VIP नंबर प्लेट लगे तो अब से इसके लिए आपको ज्यादा रकम खर्च करने पड़ेगा. महाराष्ट्र सरकार ने नए वाहनों के लिए वीआईपी (VIP) नंबरों की फीस बढ़ा दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र सरकार ने चार पहिया वाहनों के लिए '0001' नंबर की वाहन प्लेट चाहने वालों के लिए फीस बढ़ा दी है.  इसके तहत मुंबई, पुणे और अन्य शहरों जैसे उच्च मांग वाले क्षेत्रों में चार पहिया वाहनों के लिए सबसे लोकप्रिय ‘0001’ नंबर के लिए अब 6 लाख रुपये देने होंगे. 


कितनी बढ़ी फीस  


परिवहन विभाग की 30 अगस्त की अधिसूचना के अनुसार चार पहिया वाहनों के लिए प्रतिष्ठित नंबर ‘0001’ की कीमत मौजूदा तीन लाख रुपये से बढ़कर पांच लाख रुपये हो जाएगी. दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए यह शुल्क मौजूदा 50,000 रुपये के बजाय अब एक लाख रुपये होगा. मुंबई, मुंबई उपनगरीय, पुणे, ठाणे, रायगढ़, औरंगाबाद, नासिक, कोल्हापुर और नासिक जैसे उच्च मांग वाले क्षेत्रों में ‘0001’ के लिए वीआईपी शुल्क 6 लाख रुपये होगा, जबकि चार या अधिक पहियों वाले वाहनों के लिए यह चार लाख रुपये होगा.