Uttarakhand News: उत्‍तराखंड स्‍थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, उत्‍तराखंडवासियों से किया ये आग्रह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2506991

Uttarakhand News: उत्‍तराखंड स्‍थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, उत्‍तराखंडवासियों से किया ये आग्रह

Uttarakhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंडवासियों से कई महत्वपूर्ण आग्रह किए, वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी कई बड़ी घोषणाएं कीं, जिनमें सड़क दुर्घटनाओं के खिलाफ समग्र नीति, महिला नीति, और राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार शामिल हैं. 

 

Uttarakhand News

Uttarakhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यवासियों से 9 अहम आग्रह किए. उन्होंने उत्तराखंड के लोगों से अपनी बोली-भाषा को बढ़ावा देने, पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने, और गांवों के विकास की दिशा में काम करने की अपील की. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उत्तराखंड के लोग पर्यावरण प्रेमी हैं और महिलाओं में नंदा के रूप में शक्ति का प्रतीक देखने को मिलता है.

उन्होंने राज्य के लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने गांव लौटकर पुराने घरों को बचाएं और प्रकृति के रक्षकों के रूप में पेड़ों की पूजा करें. पीएम ने उत्तराखंड के धरोहरों को संरक्षित रखने की भी बात की.

सीएम ने भी बड़ी घोषणाएं
सीएम पुष्कर धामी ने राज्य स्थापना दिवस पर कई बड़ी घोषणाएं कीं. इस दौरान कहा कि राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के खिलाफ एक समग्र नीति बनेगी और महिलाओं के विकास के लिए नई महिला नीति तैयार की जाएगी. साथ ही, राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों को अतिरिक्त पुरस्कार दिया जाएगा और उत्तराखंडी प्रवासियों के लिए हर वर्ष राष्ट्रीय प्रवासी दिवस मनाया जाएगा. यह भी घोषणा की कि विदेश में रहने वाले उत्तराखंडी प्रवासियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस मनाया जाएगा. इसके अलावा, युवाओं के लिए एक नई नीति बनाई जाएगी और बच्चों और माताओं के प्रोत्साहन हेतु एक नीति लागू की जाएगी. 

सीएम धामी ने उत्तराखंड रत्न पुरस्कार से विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले प्रमुख व्यक्तित्वों को सम्मानित किया, जिनमें CDS अनिल चौहान, माता मंगला देवी, डॉक्टर महेश कुड़ियाल और अभिनेता हेमंत पांडेय शामिल हैं.

इसे भी पढे़: UP By Election 2024 Live: उत्तराखंड में 50 से ज्यादा आबादी वाले गांव को सड़क का तोहफा, सीएम योगी ने डबल डेकर बस को दिखाई हरी झंडी

इसे भी पढे़: बाबा केदार का धाम, हरी का हरिद्वार...इन प्यारे मैसेज से अपनों को दें उत्तराखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं

Trending news