Mahindra XUV: इस एसयूवी की तीसरी सालगिरह से पहले Mahindra का बड़ा एलान, 2 लाख रुपये तक हुई सस्ती
Mahindra XUV700 AX7 Price: कंपनी ने बताया है कि वो अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की कीमतों में कटौती की है. महिंद्रा ने यह कदम एसयूवी की बिक्री बढ़ाने के प्रयास के तहत उठाया है. हालांकि, यह ऑफर 4 महीने के लिमिटेड पीरियड के लिए ही है.
Mahindra XUV Price Cut: टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की कीमतों में कटौती की है. कंपनी ने गाड़ी की तीसरी सालगिरह से पहले यह ऐलान किया है. महिंद्रा ने यह कदम एसयूवी की बिक्री बढ़ाने के प्रयास के तहत उठाया है. हालांकि, यह ऑफर 4 महीने के लिमिटेड पीरियड के लिए ही है.
टाटा मोटर्स ने मंगलवार को अपनी प्रमुख एसयूवी हैरियर (14.99 लाख रुपये) और सफारी (15.49 लाख रुपये) की शुरुआती कीमतों में कटौती की है.महिंद्रा एंड महिंद्रा के अनुसार, कंपनी ने XUV700AX7 का दाम 21.54 लाख से घटाकर 19.49 लाख कर दिया है. अन्य लोकप्रिय एसयूवी मॉडल पर 1.4 लाख रुपये तक की कटौती की गई है.
प्रीमियम फीचर से लैस है ये एसयीवू
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के संबंध में नेक्सन.ईवी पर की गई कटौती (1.3 लाख रुपये तक) ने इसे सबसे सुलभ बना दिया है. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पंच.ईवी के दाम में भी 30 हजार रुपये तक की कटौती की गई है. कंपनी का कहना है कि मूल्य में कटौती से अधिक लोगों को इस एसयीवू सीरीज का अनुभव लेने का अवसर मिलेगा.
महिंद्रा की इस एसयीवू में प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. इसमें ADAS लेवल - 2, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, पैनारॉमिक स्काईरूफ, एयरी एम्बियंस, डुअल एचरी सुपरस्क्रीन और 12 स्पीकर्स के साथ 3 डी ऑडियो जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. कंपनी ने सेफ्टी के भी सारे फीर्चस दिए हैं. इस एसयीवू में 6 एयरबैग्स और साथ में लेवल-2 ADAS फीचर मिलता है. साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स कैमरा समेत कई सारे फीचर्स मौजूद हैं.