नई दिल्ली : भारत में 9,000 करोड़ रुपये ऋण डिफॉल्ट मामले में वांछित उद्योगपति विजय माल्या को बुधवार को ब्रिटेन में उनकी टीम सहारा फॉर्मूला इंडिया की ओर से उतारी गई नई फॉर्मूला वन कार के प्रचार से जुड़े एक कार्यक्रम में देखा गया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूट पहने माल्या को सहारा फॉर्मूला इंडिया के दो ड्राइवरों सर्गियो पेरेज और इस्टेबन ओकन के साथ एक तस्वीर में देखा गया। यह तस्वीर फॉर्मूला वन की आधिकारिक वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.फॉर्मूला1.कॉम) पर डाली गई है। उनकी फॉर्मूला1 टीम की नई कार सिल्वरस्टोन में उतारी गई।


भगोड़ा माल्या लंबे समय से भारतीय एजेंसियों के निशाने पर हैं और भारत सरकार भारतीय बैंकों को करोड़ों रुपये का ऋण ना चुकाने के आरोपों को लेकर उनके प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटिश सरकार से बातचीत कर रही है।