मौका छूट न जाए! Maruti Suzuki की इन कारों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
ऑफर इतने अच्छे हैं कि आपको ये जरूर पसंद आएंगे. मारुति डिजायर, वैगनआर, ऑल्टो 800 सहित कई मॉडल पर कंपनी 30 सितंबर तक शानदार बचत का ऑफर दे रही है.
नई दिल्ली: अगर आप आने वाले त्योहारी मौसम में गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो अब वक्त आ गया है. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी कारों में शानदार डिस्काउंट दे रही है. ऑफर इतने अच्छे हैं कि आपको ये जरूर पसंद आएंगे. मारुति डिजायर, वैगनआर, ऑल्टो 800 सहित कई मॉडल पर कंपनी 30 सितंबर तक शानदार बचत का ऑफर दे रही है. बता दें, मारुति सुजुकी और उनके डीलरशिप की तरफ से दिए गए ऑफर अलग-अलग राज्यों में थोड़े अलग हो सकते हैं. Tour H2 (P & CNG) मॉडल पर 60,000 रुपये तक की बचत हो सकती है.
New Dzire 2020 पर शानदार ऑफर
मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार New Dzire (MT) (AMT) 40,000 रुपये तक की बचत हो रही है. इसमें 10,000 रुपये तक कंज्यूमर ऑफर, 25000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये तक स्पेशल सेल्स ऑफर शामिल है. डिजायर का AMT वेरिएंट लगभग 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. हमारी सहयोगी वेबसाईट zeebiz.com के अनुसार इस कार की दिल्ली एक्सशोरूम प्राइस 5,89,000 रुपये से शुरू है. ओल्ड डिजायर एडिशन में 30,000 रुपये तक की बचत हो सकती है.
ऑल्टो 800 (पेट्रोल और सीएनजी)
मारुति ऑल्टो 800 पर आपको 38000 रुपये तक का फायदा हो सकता है. इसमें 18000 रुपये तक कंज्यूमर ऑफर, 15000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये तक स्पेशल सेल्स ऑफर शामिल है. इस कार की दिल्ली एक्सशोरूम प्राइस 2,94,800 रुपये से शुरू है.
New WagonR पेट्रोल और सीएनजी
नई वैगनआर पेट्रोल और सीएनजी पर आप इस महीने 35 से 40 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. वैगनआर पेट्रोल पर 10000 रुपये तक कंज्यूमर ऑफर, 20000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये तक स्पेशल सेल्स ऑफर शामिल है. सीएनजी में सिर्फ कंज्यूमर ऑफर 15000 रुपये है.
ये भी पढ़ें: SBI से ले रखा है किसी भी तरह का लोन, तो ऐसे मिल सकती है राहत
सेलेरियो पर 50 हजार तक की बचत
मारुति की हैचबैक सेलेरियो पर इस महीने आपको 50,000 रुपये तक की बचत हो सकती है. कंपनी के मुताबिक, Celerio (पेट्रोल और सीएनजी) (MT) (AMT) पर फिलहाल कोई दूसरा डिस्काउंट नहीं है.
VIDEO