Matrimony Dot Com: शादी के लिए जीवनसाथी की तलाश करने में मदद करने वाली कंपनी मैट्रिमोनी डॉट कॉम ने ‘मैनीजॉब्स डॉट कॉम’ की शुरुआत के साथ घरेलू नौकरी बाजार उद्योग में प्रवेश किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैट्रिमोनी डॉट कॉम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मुरुगावेल जानकीरमन ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी ने दो दशक से अधिक समय से वैवाहिक सेवाएं देने के बाद संभावित नौकरी चाहने वालों को ध्यान में रखकर ‘मैनीजॉब्स डॉट कॉम’ मंच शुरू किया है.


यह शुरुआत में तमिल और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध होगा. उन्होंने पत्रकारों से कहा, "करीब दो दशक तक वैवाहिक सेवाएं देने के बाद पहली बार हम एक पूर्ण नौकरी मंच ‘मैनीजॉब्स डॉट कॉम’ शुरू कर रहे हैं, जो पूरी तरह से एक अलग खंड है. यह नौकरी चाहने वालों के लिए भारत का पहला ‘ग्रे कॉलर’ यानी दफ्तर और कारखानों में नौकरियों की जानकारी देने वाला मंच होगा." 


तमिलनाडु के उद्योग मंत्री ने की शुरुआत


तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने शहर में एक कार्यक्रम में ‘मेनीजॉब्स डॉट कॉम’ की औपचारिक शुरुआत की. उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि ‘मैनीजॉब्स डॉट कॉम’ तमिलनाडु में ढेरों नौकरियों का सृजन करेगा. राज्य में यह सेवा शुरू करना इसलिए भी अच्छा है क्योंकि तमिलनाडु भारत की निवेश राजधानी है और हम यहां बहुत सारी नौकरियों का सृजन करेंगे."


शादी के लिए लोन भी देगी कंपनी


इससे पहले हाल ही में कंपनी ने विवाह के लिए कर्ज देने के लिए 'वेडिंग लोन डॉट कॉम' पेश किया था. कंपनी ने व्यापक ऋण समाधान देने के लिए आईडीएफसी, टाटा कैपिटल, लार्सन एंड टुब्रो फाइनेंस जैसे प्रमुख वित्तीय संस्थानों के साथ भागीदारी की है. मैट्रिमोनी डॉट कॉम ने कहा है कि "यह प्लेटफॉर्म ऋण बेचने से आगे बढ़कर ग्राहकों की वित्तीय भलाई पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें सही निर्णय लेने में मदद करेगा."


(इनपुट- एजेंसी)