Medanta Hospital Noida: मशहूर चिकित्सक नरेश त्रेहन की कंपनी ग्लोबल हेल्‍थ 350 करोड़ रुपये के निवेश से नोएडा में एक हजार बिस्तरों वाला अस्पताल बना रही है. कंपनी 'मेदांता' ब्रांड के तहत पांच सुपर-स्पेशलिटी अस्पतालों का संचालन करती है. कंपनी के आईपीओ को पेशकश के दूसरे शुक्रवार को 49 फीसदी अभिदान मिला था. कंपनी की आईपीओ के जरिए 2,206 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2026-27 तक तैयार हो जाएगा अस्‍पताल
ग्लोबल हेल्‍थ ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अध‍िकारी पंकज साहनी ने कहा, 'नोएडा का हमारा अस्पताल 2026-27 तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा. इसके बाद हमारे यहां बिस्तरों की संख्या मौजूदा 2,500 से बढ़कर 3,500 हो जाएगी. इस अस्पताल का स्वामित्व पूरी तरह से हमारे पास होगा क्योंकि संपत्ति को 99 वर्ष के लिए पट्टे पर लिया गया है.'


8 लाख वर्गफीट में होगा अस्‍पताल
उन्होंने बताया कि यह अस्पताल 8 लाख वर्गफीट में बनाया जा रहा है. इसका पहला चरण 2024-25 तक पूरा हो जाएगा, पहले चरण में 300 बिस्तर होंगे. वहीं 2026-27 तक बिस्तरों की संख्या बढ़कर 1,000 हो जाएगी. हालांकि इसमें कितना निवेश होगा इसका विवरण साहनी ने नहीं दिया. विश्लेषकों के मुताबिक उद्योग की औसत लागत को देखते हुए लगभग 350 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होगी.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर