मिलिए उस शख्स से जिसकी एलन मस्क से ज्यादा कमाई, फिर भी 10 अरबपतियों की लिस्ट से बाहर
Jensen Huang Networth: एनवीडिया कंपनी ने साल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है और कंपनी को अच्छी कमाई हुई है. इसका असर यह हुआ कि हुआंग की कमाई में काफी बढ़ोतरी हुई है. इस कंपनी की कीमत अब ऐपल से भी ज्यादा हो गई है.
Elon Musk Networth: टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. टेस्ला के शेयरों की कीमत पिछले दिनों काफी बढ़ने के बाद उनकी संपत्ति में जबरदस्त इजाफा देखा गया है. शेयर में तेजी आने के बाद मस्क की कुल प्रॉपर्टी बढ़कर 314 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. इस साल उनकी प्रॉपर्टी 84.7 अरब डॉलर बढ़ गई है. इस संपत्ति के दम पर वह अमेजन के मालिक जेफ बेजोस से काफी आगे निकल गए हैं. आपको बता दें जेफ बेजोस दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं और उनकी कुल संपत्ति 230 अरब डॉलर की है.
जेन्सेन हुआंग ने कमाया सबसे ज्यादा पैसा
इस आंकड़े में दिलचस्प यह है कि मस्क सबसे ज्यादा संपत्ति के मालिक होने के बावजूद भी 2024 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शख्स नहीं हैं. सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शख्स का खिताब एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग (Jensen Huang) को जाता है. हुआंग की नेटवर्थ इस साल 84.8 अरब डॉलर बढ़ी है जो मस्क की कमाई से थोड़ी ज्यादा है. हालांकि, हुआंग की टोटल नेटवर्थ 129 अरब डॉलर है जो उन्हें ग्लोबली अमीरों की लिस्ट में 11वें पायदान पर रखती है.
कंपनी की कीमत ऐपल से भी ज्यादा हो गई
एनवीडिया (NVIDIA) कंपनी ने 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे हुआंग की कमाई में काफी बढ़ोतरी हुई है. इस कंपनी की कीमत अब ऐपल से भी ज्यादा हो गई है. हुआंग के पास इस कंपनी के 3% शेयर हैं, इसलिए उनकी कमाई जबरदस्त तरीके से बढ़ी है. इस साल कई और लोगों की संपत्ति में भी उछाल आया है. इन अरबपतियों में फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति 80.5 अरब डॉलर बढ़कर 209 अरब डॉलर हो गई है.
ओरेकल कंपनी के मालिक लैरी एलिसन की संपत्ति 79.4 अरब डॉलर बढ़कर 202 अरब डॉलर हो गई है. हालांकि, कुछ अरबपतियों को इस साल नुकसान भी हुआ है. एलवीएमएच के मालिक बर्नार्ड अनॉल्ट की संपत्ति सबसे ज्यादा कम हुई है, 35.3 अरब डॉलर कम हो गई है. अब उनकी कुल संपत्ति 172 अरब डॉलर है. मेक्सिको, फ्रांस और चीन के कुछ अमीरों की भी संपत्ति इस साल कम हुई है.