12 साल में शादी, झुग्गी में रहीं, सिलाई करके पेट पाला... मिलिए हजार करोड़ की संपत्ति की मालकिन से
Kalpana Saroj Networth: जिंदगी में तमाम चुनौतियों से गुजरने वाली कल्पना सरोज ने आज अपना एक अलग मुकाम बनाया है. अपने बुरे वक्त में उन्होंने 50 पैसे रोजाना में गुजारा किया लेकिन वह आज हजार करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.
Success Story: जब आप अपनी जिंदगी में कोई टारगेट तय कर लेते हैं तो उसे हासिल करने में आपको कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन लक्ष्य को हासिल करने के बीच रास्ते में मिलने वाली विपरीत परिस्थितियां इंसान को ज्यादा लचीला और पावरफुल बनाने में मददगार साबित होती हैं. पिछले कुछ दशक में स्थितियां तेजी से बदली और महिलाएं ज्यादा से ज्यादा सेक्टर में नेतृत्व कर रही हैं. कॉर्पोरेट सेक्टर में तमाम अहम पदों पर महिलाएं बढ़कर-चढ़कर जिम्मेदारी संभाल रही हैं.
घरेलू हिंसा और गरीबी का सामना करना पड़ा
आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताएंगे जिन्होंने लाख परेशानियों के बावजूद अपनी राह चुनी और आज एक अलग मुकाम हासिल किया है. ऐसी ही महिलाओं में एक का नाम है कल्पना सरोज, वह देश की सबसे सफल बिजनेस वुमेन में से एक हैं. उनकी यहां तक पहुचने की जर्नी कम चुनौतीभरी नहीं रही. दलित परिवार में जन्मीं कल्पना सरोज की शादी महज 12 साल की उम्र में हो गई थी. उन्हें घरेलू हिंसा और गरीबी का सामना करना पड़ा. उन्हें रोजाना महज 50 पैसे ही मिलते थे.
सिलाई सीखने के बाद शुरू किया अपना
लेकिन इन सब परेशानियों के बीच भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपने घर लौट आईं. यहां उन्होंने सिलाई सीखी और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अपनी यात्रा शुरू की. कल्पना का उनका संघर्ष और उनके जीवन की उपलब्धियां किसी को भी प्रेरित करने के लिए काफी हैं. उन्हें अक्सर पहली 'स्लमडॉग मिलियनेयर' कहानी के रूप में जाना जाता है. उन्होंने वित्तीय संकट में फंसी कमानी ट्यूब्स को संभाला और इसे 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी वाली एक सफल कंपनी में बदल दिया.
कौन हैं कल्पना सरोज?
एंटरप्रिन्योर और टेडएक्स स्पीकर कल्पना सरोज, अरबों रुपये का कारोबार करने वाली कंपनी 'कमानी ट्यूब्स' (Kamani Tubes) की चेयरमैन हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कमानी ट्यूब्स की कमाई और रेवेन्यू 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है. कल्पना अब एक सफल बिजनेस रन करती हैं, लेकिन उनके लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. कमानी ट्यूब्स की चेयरमैन कल्पना की 12 साल की उम्र में शादी हो गई. इस कारण उन्हें बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी.
कल्पना के जीवन का संघर्ष
कल्पना, महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल की बेटी हैं. उन्होंने अपनी टीनऐज के शुरुआती साल पति के परिवार के साथ मुंबई की झुग्गी में बिताए. वहां उनके ससुराल वाले उनका शारीरिक और मानसिक शोषण करते. लेकिन बाद में उनके पिता ने उन्हें बचाया. उन्हें अपनी जिंदगी में इतनी परेशानियां झेलनी पड़ी कि एक बार तो कम उम्र में ही कल्पना ने आत्महत्या का प्रयास किया, उस समय वह गंभीर मानसिक तनाव से गुजर रही थी. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने परिवार के लिए 16 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया. इससे उनके व्यावसायिक दृष्टिकोण का विस्तार हुआ.
रियलएस्टेट फर्म का भी एक्सपेंशन किया
बाद में उन्होंने तेलुगु, अंग्रेजी और हिंदी फिल्मों को रिलीज करने के लिए 'केएस फिल्म प्रोडक्शन' (KS Film Production) नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी शुरू की. उन्होंने अपने संपर्कों के दम पर अपनी रियलएस्टेट फर्म का भी एक्सपेंशन किया. इसके बाद उन्हें कमानी ट्यूब्स के साथ काम करने का मौका मिला. कुछ ही दिन में उन्होंने बोर्ड मेंबर की जिम्मेदारी संभाली. कल्पना सरोज ने अपने बिजनेस नजरिये से कमानी ट्यूब्स को री-आर्गेनाइज्ड किया गया. भारी नुकसान से गुजर रही कंपनी धीरे-धीरे प्रॉफिट के रास्ते पर आ गई. मौजूदा समय में सरोज का 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस है.
इसके अलावा, कल्पना सरोज इंडियन इंस्ट्रीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरु (IIM Bangalore) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की मेंबर हैं. कल्पना सरोज के पास करीब 112 मिलियन डॉलर (लगभग 950 करोड़ रुपये) की संपत्ति है. उन्हें अक्सर 'ऑरिजनल स्लमडॉग मिलियनेयर' के रूप में जाना जाता है क्योंकि उनकी जीवन कहानी ने तमाम लोगों को प्रेरित किया है.