नई दिल्ली: सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Corp) के सीईओ सत्या नडेला के बेटे का निधन हो गया है. कंपनी ने यह जानकारी दी है कि कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सत्या नडेला (Satya Nadella) के बेटे ज़ैन नडेला (Zain Nadella) की सोमवार की सुबह मृत्यु हो गई है. जैन नडेला सिर्फ 26 साल के थे और उन्हें जन्म से ही सेरेब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy) नामक बीमारी थी. 


कंपनी ने कही ये बात 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने कर्मचारियों को ईमेल के जरिए इसकी सूचना दी गई है. सॉफ्टवेयर कंपनी ने एक ईमेल के जरिए अपने एग्जीक्यूटिव स्टाफ को बताया कि ज़ैन नडेला का निधन हो गया है. इस संदेश में एग्जीक्यूटिव्स से उनके परिवार के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि 2014 में सीईओ की भूमिका निभाने के बाद से, सत्या नडेला डिसएबिलिटी से पीड़ित यूजर्स को बेहतर सेवा देने के लिए डिजाइनिंग प्रोडक्ट्स पर भी जोर दे रहे थे. 


नडेला ने डिसएबिलिटी से पीड़ित यूजर्स को बेहतर सेवा देने के लिए उन्होंने बीते साल, चिल्ड्रंस हॉस्पिटल (Children’s Hospital) के साथ मिलकर 'सिएटल चिल्ड्रंस सेंटर फॉर इंटिग्रेटिव ब्रेन रिसर्च' के भाग के रूप में 'ज़ैन नडेला एंडोड चेयर इन पेडियाट्रिक न्यूरोसाइंसेज' (Zain Nadella Endowed Chair in Pediatric Neurosciences) की स्थापना भी की थी.


चिल्ड्रंस हॉस्पिटल के सीईओ ने दिया मेसेज


चिल्ड्रंस हॉस्पिटल (Children’s Hospital) के सीईओ जेफ स्पेरिंग ने भी इसके तुरंत बाद अपने बोर्ड को भेजे मेसेज में लिखा, 'जैन को संगीत की अच्छी समझ, उसकी उज्ज्वल मुस्कान और अपने परिवार और अपने प्रियजनों को उनके द्वारा दी गई खुशी के लिए याद रखा जाएगा.' इस मेसेज को माइक्रोसॉफ्ट के एग्जीक्यूटिव्स के साथ शेयर किया गया. 


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें