नई दिल्ली : मांग में नरमी और मुद्रास्फीति घटने के बीच सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर लगातार दूसरे महीने घटी जिससे आरबीआई के लिए दरों में कटौती की गुंजाइश बढ़ी है। यह बात आज यहां जारी एक सर्वेक्षण में कही गई।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एचएसबीसी के सर्वेक्षण में कहा गया कि लगातार दूसरे महीने सेवा क्षेत्र में संकुचन हुआ है जिसके कारण कुछ छंटनी हुई है और कंपनियों ने नयी नियुक्ति के प्रति लागत के प्रति सतर्कता का रवैया अख्तियार किया है। विभिन्न कंपनियों में गतिविधियों में बदलाव का आकलन करने वाला एचएसबीसी इंडिया सेवा व्यापार गतिविधि सूचकांक अप्रैल में घटकर तीन महीने के न्यूनतम स्तर 52.4 पर पहुंच गया जो मार्च में 53 पर था।


इस सूचकांक का 50 से उपर रहना वृद्धि जबकि इससे नीचे रहने का मतलब संकुचन है। मार्केट की अर्थशास्त्री पॉलियाना डी लीमा ने कहा कि अप्रैल माह में भारतीय सेवा क्षेत्र में नरमी से मांग में गिरावट का संकेत मिलता है। इस बीच अप्रैल के आंकड़े से स्पष्ट है कि भारतीय सेवा क्षेत्र में कर्मचारियों की संख्या घटी है, हालांकि, रोजगार छंटनी आंशिक रही।