मोदी सरकार का बड़ा फैसला, बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, जानिए नए कार्ड में होगी क्या खासियत ?
चाहे लोन अप्लाई करना हो या फिर बैंक में खाता खुलवाना हो, पैन कार्ड जरूरी दस्तावेजों में से एक है. सराकर ने इस पैन कार्ड में बड़ा बदलाव कर दिया है.
PAN Card 2.0: चाहे लोन अप्लाई करना हो या फिर बैंक में खाता खुलवाना हो, फ्लैट खरीदना हो या प्रॉपर्टी... पैन कार्ड जरूरी दस्तावेजों में से एक है. सराकर ने इस पैन कार्ड में बड़ा बदलाव कर दिया है. मोदी कैबिनेट की बैठक में सोमवार को PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई. केंद्रीय मंत्री अश्विवी वैष्णव ने बताया कि इसके लिए सरकार 1435 करोड़ रुपए खर्च करेगी. नया पैन कार्ड मौजूदा पैनकार्ड से काफी एडवांस होगा.10 अंकों वाला पैन कार्ड ऐसा दस्तावेज है, जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जारी किया जाता है. इसे और एडवांस बनाकर सरकार इसे बेहकर और सुरक्षित बनाना चाहती है. इसका मकसद डिजिटल सिक्योरिटी को मजबूत करना और फर्जीवाड़े और डेटा चोरी की संभावना को कम करना है.
नया पैन कार्ड
नया पैन कार्ड पुराने से काफी अलग होगा. नए पैन कार्ड QR कोड होंगे. इसके लिए पेपरलेन यानी ऑनलाइन प्रोसेस अपनाई जाएगी. सबसे खास बात कि इसके लिए लोगों को अलग से पैसे खर्च नहीं करने होंगे, लोगों को QR कोड वाले पैन के लिए अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं होगी. स्कैनर लगे नए पैन कार्ड में डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. लोगों को QR कोड वाले पैन के लिए अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं होगी.
कितना अलग होगा पैन कार्ड 2.0
केंद्रीय कैबिनेट ने नए पैन कार्ड को मंजूरी दे दी, सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है,. इस प्रोजेक्ट का मकसद पैन कार्ड को अधिक सुरक्षित और टैक्सपेयर्स के परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को सभी सरकारी एजेंसियों के लिए 'कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर' बनाना. इसके साथ ही पैन कार्ड की बेहतर गुणवत्ता के साथ-साथ इसकी सर्विस को आसान और तेज बनाना है. नया पैन कार्ड पुराने पैन कार्ड से काफी अलग होगा. नए पैन कार्ड यानी PAN 2.0 में कार्ड को QR कोड के साथ जारी किया जाएगा.