छत्तीसगढ़ में भाजपा के नए जिला अध्यक्षों का ऐलान, पर्ची निकालकर हुई नामों की घोषणा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2588813

छत्तीसगढ़ में भाजपा के नए जिला अध्यक्षों का ऐलान, पर्ची निकालकर हुई नामों की घोषणा

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ भाजपा ने जिला अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है. कई दिनों ने कार्यकर्ताओं को नई कार्यकारिणी का इंतजार था. अब यह इंतजार खत्म हो गया है. लिफाफा खोलकर सभी अध्यक्षों का ऐलान किया जा रहा है. 

छत्तीसगढ़ में भाजपा के नए जिला अध्यक्षों का ऐलान, पर्ची निकालकर हुई नामों की घोषणा

CG News: छत्तीसगढ़ भाजपा ने राज्य में जिला अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है. रायपुर ग्रामीण से श्याम नारंग फिर से बने जिला अध्यक्ष बन गए हैं. रायपुर शहर जिला अध्यक्ष को लेकर चर्चा जारी है. रायपुर शहर जिला अध्यक्ष बनाए रमेश ठाकुर गए. जिले के चुनाव अधिकारी शिवरतन शर्मा ने नाम घोषित किया. रायपुर शहर जिला अध्यक्ष के लिए 14 नाम आए थे. 3-4 नामों का पैनल बना था.  इधर, घासीराम नाग बीजापुर भाजपा जिलाध्यक्ष बनाए गए. बीजापुर भाजपा कार्यालय में लिफाफा खोलकर नाम का ऐलान किया गया. कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भाजपा ने कांकेर में महेश जैन, रायगढ़ में अरुणधर दीवान, दुर्ग में पुरुषोत्तम देवांगन को जिलाध्यक्ष बनाया है. नामों के ऐलान के साथ जिला भाजपा कार्यालयों में खुशी का माहौल देखने को मिला. फूल माला के साथ कार्यकर्ताओं ने नए अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया. दुर्ग में पुरुषोत्तम देवांगन को जमीनी कार्यकता माना जाता है. देवांगन ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अहम रोल भी निभाया. मुरली सोनी को सूरजपुर जिले से जिला अध्यक्ष बनाया गया है. चुनाव प्रभारी चंपा देवी पावले ने उनके नाम ऐलान किया. जशपुर में भी भाजपा जिलाध्यक्ष की घोषणा हुई. जशपुर भाजपा के नए जिलाध्यक्ष भरत सिंह बने. भरत सिंह भाजपा के जिला महामंत्री हैं. जिला भाजपा कार्यालय में हुआ अध्यक्ष के नाम का ऐलान हुआ. बलरामपुर जिले मे भाजपा जिलाध्यक्ष की घोषणा हो चुकी है. भाजपा जिला कार्यालय में चुनाव पर्यवेक्षक नंदकुमार नंदे,चुनाव प्रभारी अखिलेश सोनी की मौजूदगी में भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान किया गया है.

कल तक पूरा हो जाएगा ऐलान
जानकारी के मुताबिक, जिला अध्यक्षों का फाइनल एलान 6 जनवरी तक पूरा कर हो जाएगा. जिला अध्यक्षों के ऐलान के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए  प्रोसेस शुरू होगी. विधानसभा चुनाव के बाद किरणसिंह देव को भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. प्रदेश अध्यक्ष की रेस में कई वरिष्ठ नेताओं के नामों की चर्चा की जा रही है. जिन नामों की चर्चा सबसे ज्यादा है, उमें धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा, विक्रम उसेंडी और नारायण चंदेल के अलावा अन्य नाम भी शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो इस बार भाजपा की ओबीसी वर्ग के नेता को प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है.

छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड

Trending news