Modi Cabinet: मोदी सरकार ने तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद से किसानों को एक के बाद एक तोहफा दिया है. किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने के बाद अब किसानों को एक और तोहफा दिया है. मोदी कैबिनेट ने 14 फसलों की एमएसपी बढ़ा दी है. आज शाम हुई मोदी कैबिनेट की एक अहम बैठक में सरकार ने 14 फसलों की एमएसपी बढ़ाने को लेकर बड़ा फैसला किया. मोदी सरकार 3.0 की बुधवार को दूसरी कैबिनेट बैठक हुई. जिसमें सरकार ने पांच बड़े फैसले लिए. किसानों को बड़ी राहत देते हुए उन्होंने 14 फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला किया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ की फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने की मंजूरी दी गई है. इसमें 14 फसलों को शामिल किया गया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन फसलों की बढ़ी एमएसपी 


धान पर 117 रुपया बढ़ा, जिसे अब ये 2300 रुपया प्रति क्विंटल कर दिया. धान का MSP 2300 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले साल  की तुलना में 117 रुपये अधिक है. तूर की  MSP 7550 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले साल की तुलना में 550 रुपये अधिक है. उड़द का MSP 7400 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले साल से  450 रुपये अधिक है,  मूंग का MSP 8682 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले साल  की तुलना में 124 रुपये अधिक है. कपास का नया एमएसपी 7121 होगा. वहीं इसके दूसरे किस्म के लिए नया एमएसपी 7521 रुपये होगा, जो पहले से 501 रुपये ज्यादा है. मूंगफूली का MSP 6783 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो  पिछले साल से 406 रुपये अधिक है. इसी तरह से  ज्वार का MSP 3371 रुपये प्रति क्विटंल होगा जो बीते वर्ष से 191 रूपये अधिक है.


बता दें कि इससे पहले प‍िछले साल 7 जून को खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ाई गई थी. इस साल लोकसभा चुनावों की वजह से इसमें देरी हुई।  बता दें कि पंजाब हरियाणा में किसान एमएसपी बढ़ाने को लेकर आंदोलन करते रहे हैं. किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए कई दौर की चर्चा होती रही है. लेकिन वो वर्ता बेनतीजा निकले. अब एमएसपी बढ़ाकर सरकार किसानों को मरहम लगा रही है.