Anil Ambani Company: कर्ज के भारी भरकम बोझ तले दबे अनिल अंबानी (Anil Ambani)  के दिन बदलने लगे है. कंपनी के शेयर की कीमत लगातार चढ़ रही हैं. बजट ऐलान के बाद से अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर चढ़ने लगे हैं. जो शेयर लगातार पिट रहे थे, बजट के बाद से रॉकेट बन बने हुए हैं. बात रिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power Ltd) की हो रही है.  भारी घाटे के बावजूद रिलायंस पावर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. रिलायंस पावर के शेयर लगातार बूस्ट कर रहे हैं. खासकर बजट के बाद से इस शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों तेजी से बढ़ रहा है शेयर  


रिलायंस पावर के शेयरों में लगातार तेज बढ़ोतरी हो रही है. घाटे से निकलने के बाद कंपनी का शेयर फर्राटे मार रहा है. बजट के बाद से इस शेयर की कीमत में 28 फीसदी तक बढ़ चुकी है. जो शेयर कभी अपने निवेशकों को खून के आंसू रुला रहा था आज उसके एक शेयर की कीमत 34.54 रुपये पर पहुंच चुकी है. रिलायंस पावर के शेयर 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया है. कंपनी ने जैसे ही अपना सारा कर्ज खत्म किया, उसके शेयरों पर इसका असर दिखने लगा. अनिल अंबानी की कर्जमुक्त कंपनी अब अपने कारोबार को बढ़ाने पर फोकस कर रही है. बजट में पावर सेक्टर के लिए कई घोषणाएं हुई, जिसका फायदाअनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर को भी मिलेगा. कंपनी का मुकाबला निजी कंपनियों से होगा. जिसके बाद से इसके शेयरों में और तेजी आ गई है.  


गिरते शेयर बाजार में भी कमाल 


रिलायंस पावर स्टैंडअलोन आधार पर कर्ज मुक्त कंपनी है. बजट के ऐलान के बाद से मार्केट का हाल बेहाल है. शेयर बाजार का मूड बिगड़ा हुआ है, गिरते बाजार में भी रिलायंस पावर के शेयरों का कमाल जारी है. 23 जुलाई को, जिस दिन आम बजट की घोषणा हुई, उस दिन रिलायंस पावर के शेयर की कीमत 26.94 रुपये थी, जो हफ्ते भर के भीतर ही बढ़कर 34.54 रुपये पर पहुंच गई. मार्केट गिरने के बावजूद शुक्रवार को रिलायंस पावर के शेयरों में 5 फीसदी का उछाल था.  बीते एक साल में कंपनी ने करीब 91 फीसदी रिटर्न दे चुका है.