Milk Price: Amul के बाद अब Mother Dairy ने भी बढ़ाए दूध के दाम, दो रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा
बढ़ती महंगाई के बीच मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दूध की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है. विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर.
नई दिल्ली: Milk Price Hike: देश में डीजल-पेट्रोल (Diesel Petrol) के बढ़ते दामों के बीच अब दूध के दामों (Milk Prices) में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पहले अमूल (Amul) ने दूध की कीमत बढाई थी. अब दूध कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. नई कीमत 11 जुलाई से लागू होंगे. बता दें कि मदर डेयरी ने 2 रुपये प्रति लीटर दूध का दाम बढ़ाया है. नई कीमतें दूध के सभी प्रकारों पर लागू होंगी.
मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम
मदर डेयरी ने कहा, 'अपनी तरल दूध की कीमतों को 11 जुलाई, 2021 से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने पर मजबूर है.' बयान में कहा, 'कंपनी समस्त इनपुट लागतों पर महंगाई का दबाव झेल रही है जो पिछले एक साल में कई गुना बढ़ गया है और जारी वैश्विक महामारी के कारण दूध उत्पादन में भी उसे संकट का सामना करना पड़ रहा है.'
.
दूध की कीमतों में चार प्रतिशत का संशोधन
मदर डेयरी ने कहा, 'यह ध्यान देना होगा कि पिछले तीन-चार हफ्तों में अकेले दूध की कृषि कीमतों में लगभग चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले एक साल में दूध की खरीद के लिए ज्यादा कीमतें चुकाने के बावजूद, उपभोक्ताओं के लिए कीमत नहीं बढ़ाई गई थी. इन नई दरों के साथ, दूध की कीमतों में चार प्रतिशत का संशोधन हो रहा है.'
जनता पर महंगाई की मार
अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमतों से आहत जनता पर अब दूध की कहर बरपा रहा है. मदर डेयरी ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लिटर बढ़ा दिए हैं. नई कीमत 11 जुलाई 2021 यानी कल से लागू होगी. पहले से ही कोरोना वायरस से बेहाल जनता के ऊपर लगातार बोझ बढ़ता ही जा रहा है. खाने-पीने के सामान से लेकर पेट्रोल-डीजल तक महंगा हो गया है, जिसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ा है. मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में रोजाना 30 लाख लीटर से अधिक दूध की बिक्री करता है
बिजनेस से जुड़ी खबरें पढने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV