Mukesh Ambani फिर बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, गौतम अडानी को लगा बड़ा झटका
Mukesh Ambani News: भारत के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का नाम एक बार फिर से एशिया के सबसे धनी व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल हो गया है. मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे धनी व्यक्ति (Mukesh Ambani Asia`s richest man) बन गये हैं.
Mukesh Ambani News: भारत के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का नाम एक बार फिर से एशिया के सबसे धनी व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल हो गया है. मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे धनी व्यक्ति (Mukesh Ambani Asia's richest man) बन गये हैं. ‘फोर्ब्स’ ने मंगलवार को जारी 2023 के अरबपतियों की सूची में यह जानकारी दी है. इस लिस्ट में गौतम अडानी (Gautam Adani) नीचे फिसल गए हैं. वहीं, अंबानी का दबदबा इस बार भी कायम रहा है. आइए आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में कौन दिग्गज किस स्थान पर है.
अडानी लिस्ट में खिसके नीचे
अंबानी के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी गौतम अडाणी वैश्विक सूची में खिसक कर 24वें स्थान पर आ गए हैं. अडाणी 24 जनवरी को दुनिया के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति थे. उस समय उनकी संपत्ति 126 अरब डॉलर थी. अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद उनकी संपत्ति में तेजी से गिरावट हुई.
अंबानी के बाद है अडानी का नाम
फोर्ब्स ने कहा कि अडानी की कुल संपत्ति अब 47.2 अरब डॉलर है और वह अंबानी के बाद दूसरे सबसे धनी भारतीय हैं. अंबानी (65) 83.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 9वें सबसे धनी व्यक्ति हैं.
100 अरब डॉलर से ज्यादा इनकम वाली कंपनी
फोर्ब्स ने कहा कि पिछले साल अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज 100 अरब डॉलर से अधिक की आय हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई. उनका कारोबार तेल, दूरसंचार से लेकर खुदरा क्षेत्र तक फैला है.
फोर्ब्स ने जारी की रिपोर्ट
फोर्ब्स के मुताबिक, दुनिया के 25 सबसे धनी लोगों की कुल संपत्ति 2,100 अरब डॉलर है. यह आंकड़ा 2022 में 2,300 अरब डॉलर था. रिपोर्ट में कहा गया कि दुनिया के शीर्ष 25 अमीरों में दो-तिहाई की संपत्ति पिछले साल घटी है.
कौन-कौन भारतीय हैं लिस्ट में शामिल?
सूची के मुताबिक, शिव नाडर तीसरे सबसे धनी भारतीय हैं. देश के चौथे सबसे धनी व्यक्ति का स्थान साइरस पूनावाला को मिला. इस्पात कारोबारी लक्ष्मी मित्तल 5वें, ओपी जिंदल समूह की सावित्री जिंदल 6ठे, सन फार्मा के दिलीप सांघवी 7वें और डीमार्ट के राधाकृष्ण दमानी 8वें स्थान पर हैं.
भाषा - एजेंसी
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi -अब किसी और की जरूरत नहीं