मुकेश अंबानी बेच रहे सस्ता गोल्ड, 10-20 और 30 रुपये के निवेश पर भी घर ले आएं सोना
SmartGold: आप ऐप के जरिये स्मार्ट गोल्ड योजना में डिजिटली गोल्ड की खरीद के साथ सोने में किये गए निवेश को भुना सकते हैं. सोने में किये गए निवेश से मिली स्मार्ट गोल्ड यूनिट को किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदल सकते हैं.
Jio Financial SmartGold: अगर आप भी इस दिवाली गोल्ड खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने आपके लिए शानदार स्कीम पेश की है. जी हां, मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) ने दिवाली से पहले धनतेरस के मौके एक और तोहफा दिया है. कंपनी की तरफ से जियोफाइनेंस ऐप पर स्मार्ट गोल्ड फीचर (SmartGold) शुरू किया गया है. इसके जरिये कस्टमर डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. डिजिटल गोल्ड की खरीदारी फिजिकल गोल्ड के मुकाबले सस्ती और सुरक्षित रहती है.
नकद, गोल्ड कॉदन या आभूषण में बदल सकते हैं
स्मार्ट गोल्ड फीचर के तहत सुविधा दी गई है कि यूजर्स महज 10 रुपये से भी गोल्ड में निवेश शुरू कर सकते हैं. इसका फायदा यह होगा कि यदि आपके पास पैसा कम है, तब भी आप आसानी से गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. ऐप पर स्मार्ट गोल्ड खरीदने के लिए पूरी तरह से डिजिटली प्रोसेस दिया गया है. आप ऐप के जरिये स्मार्ट गोल्ड योजना में डिजिटली गोल्ड की खरीद के साथ सोने में किये गए निवेश को भुना सकते हैं. सोने में किये गए निवेश से मिली स्मार्ट गोल्ड यूनिट को किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदल सकते हैं.
दो तरह से निवेश करने की सुविधा
जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड स्कीम में सोने में निवेश के ग्राहकों के पास दो ऑप्शन हैं. पहला वह निवेश की कुल राशि तय करके आप निवेश कर सकता है. इस तरह आपको उस दिन के रेट के अनुसार यूनिट अलॉट हो जाएंगी. दूसरा यह कि आप सोने के वजन यानी ग्राम के हिसाब से निवेश कर सकते हैं. फिजिकल गोल्ड की डिलीवरी 0.5 ग्राम और इससे ज्यादा की होल्डिंग पर होगी. गोल्ड आपको 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगा.
स्मार्ट गोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट गोल्ड मिलेगा
ग्राहक ऐप पर सीधे गोल्ड कॉइन खरीदकर होम डिलिवरी की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. दूसरा कस्टमर का गोल्ड सुरक्षित रखने के लिए निवेश के बाद स्मार्ट गोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा. इससे यह फायदा होगा कि सोने को संभालने से मुक्ति मिलेगी, साथ ही चोरी का भी डर भी रहेगा. जियो फाइनेंस ऐप पर यह भी सुविधा मिलेगी कि आप जब चाहें सोने की लाइव मार्केट कीमत देखी जा सकती हैं. स्मार्ट गोल्ड डिजिटल गोल्ड को खरीदने का सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है.
कैसे मिलेगा सस्ता गोल्ड?
डिजिटल गोल्ड की खरीदारी करना हमेशा से ही फिजिकल गोल्ड के मुकाबले सस्ती और सुरक्षित रहती है. डिजिटल गोल्ड में किसी भी तरह की मेकिंग चार्ज का झंझट नहीं होता. यहां पर किये गए निवेश को आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि आपके निवेश पर कितना रिटर्न मिला है. इसके अलावा आप जब चाहे इस निवेश को नकद पैसे या फिर गोल्ड की यूनिट में कनवर्ट करा सकते हैं.