मुकेश अंबानी को लगा तगड़ा झटका, एक झटके में खाक हुए 22000 करोड़; ये है वजह
Reliance Industries Share: शेयर मार्केट में गिरावट की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज को 22 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है. हालांकि, इसके बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक मूल्यवान घरेलू कंपनी बनी है.
Mukesh Ambani Net Worth: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और चेयरमैन मुकेश अंबानी को बीते सप्ताह भारी नुकसान हुआ है. पिछले सप्ताह शेयर मार्केट में आई गिरावट की वजह से कंपनी का बाजार मूल्यांकन में 22 हजार करोड़ से ज्यादा की कमी आई है. वहीं, बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ के मूल्यांकन में 1,65,180.04 करोड़ रुपये की कमी आई है.
इस दौरान निजी क्षेत्र की एचडीएफसी बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 1,906.01 अंक या 2.39 फीसदी की गिरावट आई. शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे थे.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को भी नुकसान
एसबीआई का मूल्यांकन 34,984.51 करोड़ रुपये घटकर 7,17,584.07 करोड़ रुपये रह गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 27,830.91 करोड़ रुपये घटकर 5,61,329.10 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 22,057.77 करोड़ रुपये घटकर 17,15,498.91 करोड़ रुपये रह गया.
आईटीसी का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 15,449.47 करोड़ रुपये घटकर 5,82,764.02 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का एमकैप 11,215.87 करोड़ रुपये घटकर 8,82,808.73 करोड़ रुपये रह गया. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मूल्यांकन 4,079.62 करोड़ रुपये घटकर 5,74,499.54 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 2,832.38 करोड़ रुपये घटकर 8,85,599.68 करोड़ रुपये रह गया.
इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी को हुआ मुनाफा
हालांकि, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 13,681.37 करोड़ रुपये बढ़कर 7,73,962.50 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का एमकैप 416.08 करोड़ रुपये बढ़कर 15,00,113.36 करोड़ रुपये हो गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक मूल्यवान घरेलू कंपनी बनी रही, जिसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, एलआईसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.