Fortune की टॉप 500 भारतीय कंपनियों की लिस्ट जारी, टॉप 3 में RIL, IOCL और ONGC
इस लिस्ट को कोलकाता स्थित आरपी संजीव गोयनका समूह की फॉर्च्यून इंडिया कंपनी ने जारी किया है. सूची में देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (SBI) चौथे स्थान पर रहा है.
नई दिल्लीः मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने देश में कार्यरत टॉप 500 कंपनियों में पहली जगह बनाई है. फॉर्च्यून इंडिया द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार दूसरे स्थान पर सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और तीसरे पर ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) रही हैं. इस लिस्ट को कोलकाता स्थित आरपी संजीव गोयनका समूह की फॉर्च्यून इंडिया (Fortune India) कंपनी ने जारी किया है. सूची में देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (SBI) चौथे स्थान पर रहा है.
देश की दूसरी सबसे बड़ी खुदरा ईंधन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) पांचवें स्थान पर रही है. सूची में टाटा मोटर्स (Tata Motors) छठे तथा स्वर्ण प्रसंस्करण से जुड़ी राजेश एक्सपोर्ट सातवें स्थान पर रही है. देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) आठवें तथा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) नौवें एवं लार्सन एंड टूब्रो (Larsen and Toubro)10वें पायदान पर रहा है.
यह भी पढ़ेंः कर्ज में फंसी रिलायंस कैपिटल बेचेगी अपनी हिस्सेदारी, ये 8 कंपनियां दौड़ में आगे
'फॉर्च्यून ग्लोबल 500' में RIL टॉप 100 में शामिल
इससे पहले अगस्त में जारी वैश्विक रैंकिंग (World Ranking) में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) 10 पायदान की छलांग लगाकर ‘फॉर्च्यून ग्लोबल 500’ लिस्ट की शीर्ष 100 कंपनियों में शामिल हो गई थी. बता दें कि तेल, पेट्रोरसायन, रिटेल और टेलिकॉम जैसे सेक्टर में काम करने वाली रिलायंस को फॉर्च्यून की 2020 की इस वैश्विक कंपनियों की सूची में 96वां स्थान मिला था. फॉर्च्यून की शीर्ष 100 की सूची में शामिल होने वाली रिलायंस इकलौती भारतीय कंपनी थी. इससे पहले रिलायंस इस सूची में 2012 में 99वें स्थान पर रही थी.
‘फॉर्च्यून ग्लोबल 500’ में 34 अंक फिसलकर सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन 151वें स्थान पर रही थी. वहीं, तेल एवं प्राकृतिक गैर निगम (ONGC) की रैंकिंग पिछले साल के मुकाबले 30 स्थान खिसकर 190वीं रही. देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक की रैकिंग में 15 का सुधार हुआ था और यह 221वें स्थान पर थी. इस सूची में शामिल होने वाली अन्य भारतीय कंपनियों में भारत पेट्रोलियम 309वीं, टाटा मोटर्स 337वीं और राजेश एक्पोर्ट्स 462वीं रैंक पर काबिज रहीं.
ये भी देखें-