नई दिल्ली. न्यूमरोलॉजी (अंक ज्‍योतिष) में नंबर-1 को जन्मजात लीडर माना जाता है. ये बात भारत और दुनिया के टॉप बिजनेसमैन पर फिट बैठती है. इनमें मुकेश अंबानी से लेकर बिल गेट्स तक शामिल हैं. मुकेश अंबानी का 19 अप्रैल को जन्‍मदिन है. इस‍ लिहाज से न्‍यूमरोलॉजी में उनका अंक 1 है. इस अंक वाले लोगों की खासियत यह होती है कि वे अपनी लीडरशीप और मैनेजमेंट क्वालिटी के लिए देश और दुनिया में जाने जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन होते हैं नंबर एक कारोबारी


जिनका जन्मदिन के अंको का टोटल 1 होता है वह न्यूमरोलॉजी के मुताबिक नंबर 1 माने जाते हैं. यानी, जिन लोगों की बर्थ डेट 1, 10, 19 और 28 होती है, वह 1 नंबर कहलाते हैं. न्यूमरोलॉजिस्ट दीपक शुक्ला ने बताया कि 1 नंबर का कैरेक्टर स्ट्रॉन्ग होता है. ये जन्मजात लीडर होते हैं. इनकी मैनेजमेंट और लीडरशीप स्किल अच्छी मानी जाती है. ये अपनी लाइफ में सफलता के नए मुकाम बनाते हैं. ये अच्छे सबॉर्डिनेट नहीं माने जाते क्योंकि इन्हें दूसरों से ऑर्डर लेना पसंद नहीं होता. उनके लक्ष्य हमेशा बड़े होते हैं. 


मुकेश अंबानी


मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ था. न्‍यूमरोलॉजी के अनुसार उनका अंक 1 है. एक नंबर वालों में अच्छी लीडरशीप और मैनेजमेंट क्वालिटी होती है. फोर्ब्‍स के अनुसार, अंबानी वर्ल्ड में अमीर लोगों की गिनती में 20वें नंबर पर है. उनकी नेटवर्थ 42.1 अरब डॉलर है. मुकेश अपनी पढ़ाई भले ही पूरी नहीं कर पाए हों, लेकिन अपने पिता के रिलायंस ग्रुप के एम्‍पायर को और आगे ले जाने में सफल रहे.


बर्थडेट के हिसाब से नीता अंबानी का नंबर भी 1 है. (File Pic)

नीता अंबानी


नीता अंबानी का जन्म 1 नवंबर 1963 को हुआ था. अपनी बर्थडेट के हिसाब से वह भी 1 नंबर है. नीता अंबानी ने भी कारोबार में हाथ बंटाया और वह उसमें सफल रहीं. एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता इंडियन बिजनेस वर्ल्ड के सबसे अमीर कपल हैं. नीता अंबानी मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फाउंडर और चेयरमैन हैं. रिलायंस फाउंडेशन में भी उनकी अहम सक्रियता है. नीता IPL क्रिकेट टीम मुंबई इंडियंस की मालकिन भी हैं.


रतन टाटा भी अपनी बर्थडेट के हिसाब से नंबर वन है. (File Pic)

रतन टाटा


रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था और वह भी अपनी बर्थडेट के हिसाब से नंबर वन है. रतन टाटा ने अपनी लीडरशीप क्वालिटी के जरिए ‘टाटा ग्रुप’ को ग्लोबल ब्रांड बनाया. उन्होंने टाटा ग्रुप का चेयरमैन रहते टेटली टी, जैगुआर जैसे बड़े विदेशी ब्रांड भी खरीदे.


माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स का बर्थ डेट के हिसाब से नंबर 1 हैं. (File Pic)

बिल गेट्स


माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर 1955 को हुआ है. अपनी लीडरशीप क्वालिटी के कारण ही वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार हैं. फोर्ब्‍स मैगजीन की दुनिया की सबसे अमीर व्‍यक्तियों की लिस्‍ट में वह दूसरे नंबर पर हैं. बिल गेट्स की कुल संपत्ति 89.6 अरब डॉलर है. वह लगातार चार बार इस लिस्ट पर नंबर वन पर काबिज रहे हैं. इस साल अक्टूबर में लिस्ट में उन्हें अमेजॉन के चीफ जेफ बेजोस ने पछाड़ा है.


धीरूभाई अंबानी का भी न्‍यूमरोलॉजी में अंक एक है. (File Pic)

धीरूभाई अंबानी


धीरूभाई अंबानी का जन्म 28 दिसंबर 1932 को हुआ था. न्‍यूमरोलॉजी में उनका भी अंक एक है. धीरूभाई अंबानी कारोबारी जगत में अपनी लीडरशीप और दूरदर्शिता के लिए जाने जाते थे. वह एक कपड़ा व्यापारी से देश के बड़े बिजनेस टायकून बने थे. उन्होंने साल 1958 में 15,000 रुपए के इन्वेस्टमेंट के साथ रिलायंस कमर्शियल कॉर्पोरेशन की शुरूआत की थी.