Multibagger Stock 2023: शेयर बाजार (Share Market) में कई स्टॉक्स ने निवेशकों को 3 सालों में अच्छा फायदा कराया है. आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बता रहे हैं, जिसमें राकेश झुनझुनवाला की वाइफ रेखा झुनझुनवाला की भी हिस्सेदारी है और इस शेयर की कीमत 3 साल पहले 145 रुपये के लेवल पर थे और आज बाजार में इस कंपनी का स्टॉक 502 रुपये के लेवल पर है. इस शेयर का नाम वीए टेक वाबैग लिमिटेड (VA Tech Wabag Ltd) है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉटर ट्रीटमेंट फर्म का है स्टॉक
वीए टेक वाबैग लिमिटेड (VA Tech Wabag Ltd) एक वॉटर ट्रीटमेंट फर्म है. 18 अगस्त 2020 को इस कंपनी का शेयर 145.5 रुपये के लेवल पर था और आज यानी 21 अगस्त 2023 को इस कंपनी का स्टॉक 502 रुपये के लेवल पर है. 


1 लाख रुपये 3 लाख से भी ज्यादा 
अगर आपने इस शेयर में 145 रुपये के लेवल पर 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपके ये 1 लाख रुपये 3.36 लाख रुपये में बदल गए होते. सिर्फ 3 साल में आपका ये पैसा 3 लाख से भी ज्यादा हो गया होता. वहीं, अगर आपने किसी एफडी में यह पैसा लगाया होता तो आपको इस पर सिर्फ 7 या 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलता. 


रेखा झुनझुनवाला के पास हैं 50 लाख शेयर 
दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास जून 2023 तिमाही के अंत में 8.04 फीसदी हिस्सेदारी यानी करीब 50 लाख शेयर हैं. 
 
1 साल में 104 फीसदी बढ़ गया है स्टॉक 
VA Tech Wabag stock ने पिछले 6 महीने में 55 फीसदी का रिटर्न दिया है. 21 फरवरी को कंपनी का शेयर 323 के लेवल पर था. 6 महीने की अवधि में कंपनी का शेयर 178.55 रुपये बढ़ा है. वहीं, पिछले एक साल में कंपनी का स्टॉक 104.11 फीसदी यानी 256.05 रुपये तक बढ़ गया है. 


52 हफ्ते का रिकॉर्ड और लो लेवल
बता दें ये स्टॉक 24 अगस्त, 2022 को 52 सप्ताह के निचले स्तर 240 रुपये और 1 अगस्त, 2023 को 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 544.80 रुपये पर पहुंच गया, फर्म के कुल 0.41 लाख शेयरों ने बीएसई पर 2.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया.


क्या है कंपनी का कारोबार?
वीए टेक वाबैग लिमिटेड (VA Tech Wabag Limited) वॉटर ट्रीटमेंट के कारोबार में लगी हुई है. कंपनी की अगर प्रमुख गतिविधियों की बात की जाए तो पानी की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, कंस्ट्रक्शन और ऑपरेशन मैनेजमेंट में जुड़ी हुई है. इसके अलावा कंपनी पीने वाले पानी जुड़े हुए सॉल्युशन देती है. समुद्री और खारे पानी के सुधारने का काम भी करती है. 


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)