Share Price: शेयर बाजार (Share Market) में कई धाकड़ शेयर मौजूद है, जिन्होंने अपने निवेशकों को बढ़िया पैसा कमाकर दिया है. ऐसे कई शेयर मल्टीबैगर शेयर कहलाते हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को कई गुना रिटर्न कमाकर दिया है. कम वक्त में अगर ज्यादा रिटर्न मिल जाए तो कहना ही क्या. ऐसे ही एक कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 2 साल के भीतर की कई गुना रिटर्न कमा कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतना पहुंचा शेयर


इस शेयर का नाम Panama Petrochem है. महज दो साल के भीतर ही इस शेयर ने अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कमाकर दिया है. साल 2020 में शेयर का भाव जहां 30 रुपये से भी कम था तो वहीं अब साल 2022 में शेयर 300 रुपये के पार भी पहुंच चुका है. फिलहाल शेयर 7 अक्टूबर 2022 को 287 रुपये के भाव के करीब कारोबार कर रहा है. यह कंपनी पेट्रोलियम विशेष उत्पाद बनाती है और उनका निर्यात करती है.


ऑल टाइम हाई


अगर Panama Petrochem शेयर की प्राइज हिस्ट्री पर गौर किया जाए तो 27 मार्च 2020 को शेयर का एनएसई पर क्लोजिंग भाव 28.30 रुपये था. वहीं साल 2022 में शेयर ने अप्रैल-मई के महीने में अपना ऑल टाइम हाई भी बनाया और शेयर 350 रुपये के पार पहुंच गया. शेयर का 52 वीक हाई और ऑल टाइम हाई 359.50 है.


ऐसे होते 3.5 लाख रुपये


ऐसे में अगर किसी ने दो साल पहले 28 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से Panama Petrochem कंपनी के 1000 शेयर खरीदे होते तो उस निवेशक को इसमें 28 हजार रुपये का निवेश करना पड़ता. वहीं साल 2022 में अगर 350 के हिसाब से भी देखा जाए तो उन 1000 शेयर की कीमत 3.5 लाख रुपये हो चुकी होती.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर