Mutual Funds Scheme: भारतीय शेयर बाजार में लंबे समय से चल रही उठा-पटक का असर व‍िदेशी न‍िवेशकों के साथ ही म्यूचुअल फंड स्कीम पर भी पड़ रहा है. एक तरफ व‍िदेशी न‍िवेशक बाजार से लगातार पैसा न‍िकाल रहे हैं तो दूसरी तरफ म्यूचुअल फंड में न‍िवेश करने वाले छोटे इनवेस्‍टर नुकसान में हैं. बाजार में ग‍िरावट से न‍िवेशकों को नुकसान होना लाज‍िमी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार में ग‍िरावट का असर इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम पर
यही कारण है क‍ि स्‍टॉक मार्केट में ग‍िरावट का असर इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम पर पड़ रहा है. इस कारण ज्यादातर म्यूचुअल फंड स्‍कीम में इनवेस्‍ट करने वालों को नुकसान हो रहा है. लेकिन इसमें भी सबसे ज्‍यादा नुकसान स्माल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम में है. टॉप 10 स्माल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने ही न‍िवेशकों को प‍िछले एक साल में 16 से 23 प्रत‍िशत का नुकसान द‍िया है.


100 रुपये के घटकर रह गए 75 रुपये
इसका सीधा मतलब यह हुआ क‍ि आपके 100 रुपये के घटकर 75 रुपये रह गए हैं. हालांक‍ि इस कैटेगरी का रिटर्न देखा जाए तो यह अभी भी 6.7 प्रत‍िशत पर है. यानी अभी भी इस कैटेगरी में रिटर्न देने वाली स्कीम की संख्‍या ठीक ठाक है. यद‍ि कोई भी म्यूचुअल फंड स्कीम बेंचमार्क से कम रिटर्न दे रही है तो उसमें न‍िवेश करने से बचना चाह‍िए. आइए जानते हैं क‍िन स्‍मॉल कैप स्कीमों ने एक साल में सबसे ज्यादा नुकसान द‍िया है.


सबसे ज्यादा नुकसान देने वाली स्माल कैप म्यूचुअल फंड
एचएसबीसी स्मॉल कैप (HSBC Small Cap) इक्विटी म्यूचुअल फंड के प‍िछले एक साल के र‍िटर्न पर नजर डालें तो इसने 23.77 प्रत‍िशत का नुकसान द‍िया है.
इसी तरह आईटीआई स्मॉल कैप (ITI Small Cap) म्यूचुअल फंड ने प‍िछले एक साल में ही 18.44 प्रत‍िशत का घाटा द‍िया है.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential Small Cap Fund) स्मॉलकैप इंडेक्स म्यूचुअल फंड ने न‍िवेशकों को एक साल में 18.29 प्रत‍िशत का नुकसान कराया है.
आदित्य बिड़ला सन लाइफ (Aditya Birla Sun Life) स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने एक साल में 17.29 प्रत‍िशत का नुकसान द‍िया है.
आईडीएफसी इमर्जिंग बिजनेस (IDFC Emerging Businesses) म्यूचुअल फंड के र‍िटर्न पर नजर डालें तो यह एक साल में 16.78 प्रत‍िशत के न‍िगेट‍िव में है.
डीएसपी फ्लेक्सी कैप (DSP Flexi Cap) म्यूचुअल फंड ने भी बीते एक साल में 16.67 प्रत‍िशत का नुकसान कराया है.
पीजीआईएम इंडिया स्मॉल कैप (PGIM India Small Cap) म्यूचुअल फंड ने प‍िछले एक साल में 16.55 प्रत‍िशत का लॉस द‍िया है.
एचडीएफसी स्मॉल कैप (HDFC Small Cap) म्यूचुअल फंड ने एक साल में 16.12 प्रत‍िशत का नुकसान कराया है.
बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप (Bank of India Small Cap) म्यूचुअल फंड ने एक साल में 16 प्रत‍िशत का नुकसान द‍िया है.