ट्रैक्टर के आगे-पीछे क्यों घूम रहीं नव्या नवेली नंदा, खेती का इरादा या कुछ और; जान लें सच?
Escorts Kubota Event in MP: बिग बी नातिन नव्या नवेली नंदा का बॉलीवुड में करियर बनाने की बजाय पापा के बिजनेस में ज्यादा इंटरेस्ट है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह बिजनेस फैमिली में पली और बढ़ी हुई हैं, इस कारण उनकी बिजनेस में रुचि है.
Navya Naveli Nanda Networth: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) का एक इंस्ट्राग्राम पोस्ट खूब वायरल हो रही है. नव्या की तरफ से 5 अप्रैल को की गई इस पोस्ट को दो घंटे के अंदर ही 30 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. इन तस्वीरों में नव्या ट्रैक्टरों के बीच अपने पिता के साथ और पगड़ी पहने (एमपी में एक तरह का सम्मान) दिखाई दे रही हैं. उनके इन फोटो पर यूजर्स तरह -तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके पूछा कि खेती का इरादा है? एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि आप बिल्कुल अभिषेक बच्चन की तरह दिख रही हैं. एक और यूजर ने लिखा, जिस काम में बेटे को आगे आना चाहिए-उसे बेटी कर रही है प्राउड है.
नव्या ने क्यों की यह पोस्ट?
नव्या नवेली नंदा ने अपनी पोस्ट में लिखा, एस्कॉर्ट कुटोबा फैमिली, डीलर्स, ग्राउंड टीम और ग्राहकों से मिलने के लिए राज्यों में यात्रा के दौरान. दरअसल, जिस समय नव्या ने यह पोस्ट की है वह फॉर्मट्रेक ट्रैक्टर (farmtrac tractors) और पावरट्रैक एस्कॉर्ट (powertrac escorts) के कैंपेन के सिलसिले में मध्य प्रदेश में हैं. इन फोटो में नव्या के साथ उनके पिता निखिल नंदा (Nikhil Nanda) भी दिखाई दे रहे हैं. निखिल नंदा वह एस्कॉर्टस कुटोबा लिमिटेड (Escorts Kubota Limited) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. कंपनी की तरफ से किये जा रहे इवेंट के दौरान, नव्या नंदा अपने पिता के साथ पहुंची हैं.
क्यों आता है बिजनेस में इंटरेस्ट?
नव्या नवेली नंदा ने दैनिक भास्कर को दिये इंटरव्यू में कहा कि उनकी फिल्मों में कोई रुचि नहीं है. नव्या ने यह भी कहा कि उनका मन एक्टिंग की बजाय पापा के बिजनेस में ज्यादा लगता है. इस दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने की बात कही. नव्या ने बताया कि वह ग्रामीण इलाकों में जाकर किसानों से मिलती हैं और उनकी जरूरतों पर चर्चा करती हैं. नव्या ने कहा कि पापा सहित हमारे परिवार की चार पीढ़ियां फैमिली बिजनेस को संभाल रही हैं. बिजनेस के माहौल में पलने और बढ़ी होने के कारण इसमें मुझे काफी इंटरेस्ट आता है.
कंपनी में नव्या की इनवॉल्वमेंट
आपको बता दें निखिल नंदा (Nikhil Nanda) की कंपनी एस्कॉर्टस कुटोबा लिमिटेड (Escorts Kubota Limited) एस्कॉर्ट ट्रैक्टर्स बनाती है. उन्होंने कंपनी में अपने इन्वॉल्वमेंट को पूछे गए सवाल को लेकर कहा कि हमारी टीम देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर डीलर्स से मिलती है. वहां पहुंचकर हमारी यह जानने की कोशिश रहती है कि किसानों को किन-किन चीज की जरूरत है. बाद में उनकी जरूरत के अनुसार प्रोडक्ट तैयार करने की कोशिश की जाती है. उन्होंने बताया पिछले महीने कंपनी की टीम अहमदाबाद थी. अगले महीने भोपाल और इंदौर जाने का प्लान है.
निखिल नंदा की नेटवर्थ (Nikhil Nanda Networth)
आपको बता दें अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा (Nikhil Nanda) एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी हैं. डीएनए में प्रकाशित खबर के अनुसार उनकी नेटवर्थ करीब 60 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. हालांकि, एस्कॉर्ट्स कुबोटा का रेवेन्यू साल 2021 तक 7014 करोड़ रुपये है. खबरों के अनुसार निखिल नंदा की सैलरी करीब 13.1 करोड़ रुपये है. उनकी कंपनी में 36.59% की हिस्सेदारी है. निखिल नंदा ने द व्हार्टन बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन किया है.
श्वेता और नव्या नवेली नंदा की नेटवर्थ
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार श्वेता बच्चन की नेटवर्थ करीब 160 करोड़ रुपये है. 2023 में पिता अमिताभ बच्चन की तरफ से बच्चन हवेली प्रतीक्षा को उपहार में दिये जाने के बाद उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ था. इसके अलावा नव्या नवेली नंदा की संपत्ति करीब 16.58 करोड़ रुपये है. उन्होंने न्यूयॉर्क की फोर्डहैम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी और यूएक्स डिजाइन में ग्रेजुएशन किया है. नव्या ने बॉलीवुड में नहीं जाने और अपने पापा के नक्शेकदम पर चलने का फैसला किया है.