Multibagger NBFC Stock: शेयर मार्केट (Share Market) में पिछले 3 सालों में कई शेयरों ने निवेशकों को मोटा फायदा कराया है. आज हम आपको एक ऐसी एनबीएफसी कंपनी (NBFC Company) के स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को 6 महीने में 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसके साथ ही आखिरी कारोबारी सत्र में कंपनी का स्टॉक 20 फीसदी भाग गया. इस स्टॉक का नाम ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Authum Investment & Infrastructure Ltd) है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 फीसदी का लगा अपर सर्किट


अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले Authum Investment के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसका ये पैसा  47.92 लाख रुपये हो गया होता. शुक्रवार को कंपनी का स्टॉक 19.99 फीसदी की बढ़त के साथ 482.60 के लेवल पर बंद हुआ था. शुक्रवार को इस कंपनी के शेयर में 80.40 रुपये की तेजी देखने को मिली थी. 


आखिरी कारोबारी दिन कंपनी के शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा था. इस शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 580.00 रुपये है और 52 हफ्ते का लो लेवल 154.50 रुपये है. 


6 महीने में 160 फीसदी बढ़ा शेयर 


इस NBFC कंपनी का शेयर पिछले 6 महीने में 160.09 फीसदी यानी 297.05 रुपये बढ़ा है. 6 महीने पहले इस स्टॉक की कीमत 185.55 के लेवल पर थी. वहीं, YTD समय में कंपनी का शेयर 118.52 फीसदी बढ़ा है. 


कितनी है किसके पास हिस्सेदारी?


जून 2023 को समाप्त तिमाही के लिए दो प्रमोटरों के पास फर्म में 71.47 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और 6135 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 28.53 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. इनमें से 5965 सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 2 लाख रुपये तक की पूंजी के साथ 27.25 लाख शेयर या 1.60% हिस्सेदारी थी. जून 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 4.96% हिस्सेदारी वाले केवल छह शेयरधारकों के पास 2 लाख रुपये से अधिक की पूंजी थी.


क्या है स्टॉक का RSI?


ऑथम इन्वेस्टमेंट स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 33 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड ज़ोन में कारोबार कर रहा है. ऑथम इन्वेस्टमेंट के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग औसत से अधिक पर कारोबार कर रहे हैं.


कैसा रहा कंपनी का रेवेन्यू


कंपनी का रेवेन्यू पहली तिमाही में गिरकर 62.5 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, पिछले वित्त वर्ष की इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 89.7 करोड़ रुपये था. जून 2023 तिमाही में मुनाफा घटकर 32.26 करोड़ रुपये रह गया, जो जून 2022 तिमाही में 54.4 करोड़ रुपये था. जून 2023 को समाप्त तिमाही में ऑपरेटिंग कॉस्ट घटकर 57.5 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 75.4 करोड़ रुपये था.


क्या है कंपनी का कारोबार?


ऑथम इन्वेस्टमेंट (Authum Investment) एक रजिस्टर्ड एनबीएफसी कंपनी है. कंपनी का शेयर और सिक्योरिटीज में निवेश करने का बिजनेस है. इसके साथ ही कंपनी फाइनेंसिंग एक्टिविटी में भी शामिल है. 


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)