नई दिल्ली: राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLT) ने ऑनलाइन विक्रेता संघ की याचिका सुनवाई के लिये स्वीकार कर लिया है. विक्रेता संघ ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के आदेश को एनसीएलएटी में चुनौती दी है. एनसीएलएटी ने ऑनलाइन विक्रेता संघ की ओर से सीसीआई के आदेश के खिलाफ याचिका दायर करने में 12 दिन की देरी को भी मंजूरी दे दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनसीएलएटी ने 15 मई के अपने आदेश में कहा है, ‘‘अपील को सुनवाई के लिये स्वीकार किया जाता है. मामले में प्रतिवादी सामने है, इसलिये इसमें आगे कोई नोटिस जारी करने की आवश्यकता नहीं है.’’ एनसीएलएटी के चेयरमैन न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने मामले की 30 जुलाई को सुनवाई के लिये सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया. सीसीआई में पारित आदेशों के मामले में एनसीएलएटी अपीलीय प्राधिकरण है. यह व्यवस्था मई 2017 से शुरू हुई है.