नेपाल ने भारत की सब्जी लेने से किया इनकार, बॉर्डर पर फंसे सैकड़ों ट्रक
नेपाल सरकार ने भारत से जाने वाली सब्जियों और फलों को खरीदने पर रोक लगा दी है. नेपाल की नई व्यवस्था के तहत काठमांडू में लैब टेस्ट के बाद ही भारतीय फलों और सब्जियों को एनओसी मिल सकेगी.
नई दिल्ली : नेपाल सरकार ने भारत से जाने वाली सब्जियों और फलों को खरीदने पर रोक लगा दी है. नेपाल की नई व्यवस्था के तहत काठमांडू में लैब टेस्ट के बाद ही भारतीय फलों और सब्जियों को एनओसी मिल सकेगी. एनओसी मिलने के बाद ही सब्जी की बिक्री की जा सकेगी. सब्जियों के लैब टेस्ट में खरा नहीं उतरने पर नेपाल के कस्टम विभाग ने सैकड़ों भारतीय ट्रकों को वापस कर दिया है.
औने-पौने दाम पर बेचे फल
भारत-नेपाल बॉर्डर पर सब्जियां और फल से लदे सैकड़ों ट्रक खड़े हुए हैं. कई ट्रक ड्राइवर औने-पौने दाम पर पर फलों और सब्जियों को बेच कर नेपाल से रवाना हुए हैं. महाराजगंज के जिलाधिकारी ने चिट्ठी लिखकर इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है.
(रिपोर्ट : अमित कुमार त्रिपाठी)