नई दिल्ली: Land Rover ने अपनी शानदार SUV Defender को भारत में लॉन्च कर दिया है. SUV Land Rover Defender के दो वर्जन स्पोर्टी 90 और दूसरा वर्जन वर्सटाइल 110 लॉन्च किया गया है. जिसमें से हर एक के 5-5 वेरिएंट हैं. स्पोर्टी 90 तीन दरवाजों के साथ आएगी जबकि वर्सटाइल 110 पांच दरवाजों के साथ आएगी.
 
इस SUV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 73.98 लाख रुपये से शुरू होकर 89.63 लाख रुपये तक है. Land Rover वर्सटाइल 110 की डिलीवरी शुरू हो चुकी है. जबकि स्पोर्टी 90 की डिलीवरी 2021 में शुरू होगी. डिफेंडर एक बेहतरीन ऑफ-रोड एसयूवी है जो जबरदस्त फीचर्स से लैस है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धांसू है Defender SUV का इंजन 


Land Rover India ने डिफेंडर को 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है. जो 221 kW की मैक्सिमम पावर और और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. नई डिफेंडर दो अलग-अलग बॉडी स्टाइल में उपलब्ध है.  इस धाकड़ एसयूवी में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है.


लुक्स और फीचर्स 


एक्सटीरियर की बात करें तो Defender में सॉलिड शोल्डर लाइन, मिनिमम फ्रंट और रियर ओवरहैंग्स, राउंड हेडलाइट्स, साइड-हिंगेड रियर टेलगेट,अल्पाइन लाइट विंडो और एक्सटर्नल माउंटेड स्पेयर व्हील जैसे शानदार फीचर्स आपको मिलते हैं. इसमें Pivi Pro इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, कनेक्टेड नेविगेशन प्रो के साथ 25.4 cm की टचस्क्रीन, 31.24 cm का है डेफिनीशन ड्राइवर डिस्प्ले, क्लियर साइट रियर मिरर, 3D सराउंडेड कैमेरा सिस्टम, मेरीडियन सराउंड साउंड सिस्टम (700 W) 14 स्पीकर सेटअप और एक ड्यूल चैनल सब-वूफर के साथ, हीटेड एंड कूल्ड सीट्स और प्रीमियम केबिन लाइटिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे.  


फीचर्स - डिफेंडर 90


डिफेंडर 90 के फर्स्ट एडिशन वैरिएंट में LED हेडलाइट्स, DRLs, फ्रंट फॉग लाइट्स, फोल्डिंग फैबरिक रूफ और की-लेस एंट्री दी गई है. इसमें 20 इंच का अलॉय व्हील मिलता है, जो ऑफरोडिंग के लिए एकदम परफेक्ट है. 10 इंच का Pivi Pro इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है, Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें 3D सराउंड कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट और क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है. 


फीचर्स - डिफेंडर 110 
डिफेंडर 110 के टॉप वेरिएंट फर्स्ट एडिशन में मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स दी गई हैं, DRLs के साथ. स्लाइडिंग पैनारोमिक रूफ है. इसमें भी 20 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं. रेफ्रीजेरेटर कंपार्टमेंट की भी सुविधा है. इसमें भी 10 इंच का Pivi Pro इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा ड्राइवर कंडीशन मॉनिटर, 360 डिग्री पार्किंग असिस्टेंट और क्रूज कंट्रोल भी मिलेगा. 


बेहद मजबूत प्लेटफॉर्म


Land Rover ने Defender को नये D7X प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. जिससे ये कार काफी  मजबूत बन जाती है. कंपनी ने डिफेंडर को सबसे कड़े परीक्षणों से गुजारा है. कंपनी का कहना है कि डिफेंडर को 1.2 मिलियन किलोमीटर तक चलाया गया है साथ ही 45,000 इंडिविजुअल टेस्ट से गुजारा गया है.


LIVE TV