नई दिल्ली: लैंको की तीस्ता-चार परियोजना की बोली से उत्साहित सरकारी क्षेत्र की जल विद्युत कंपनी एनएचपीसी सिक्किम में जल पावर कॉरपोरेशन की रंगित जल विद्युत परियोजना के लिए बोली लगाएगी. रंगित परियोजना दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही है. एनएचपीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बलराज जोशी ने यह बात कही. रंगित के चौथे चरण की 120 मेगावाट की परियोजना संकटग्रस्त संपत्ति है और राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में उसकी दिवाला प्रक्रिया चल रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस महीने की शुरुआत में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने सिक्किम में लैंको तीस्ता जल विद्युत परियोजना के एनएचपीसी के अधिग्रहण प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. एनएचपीसी ने इसके लिए 907 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. 


चेयरमैन नरेश गोयल ने कहा, डूब जाएगी Jet Airways अगर तुरंत नहीं मिले 750 करोड़ रुपये


जोशी ने संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा , " हम एक और परियोजना को लेकर विचार कर रहे हैं. यह भी सिक्किम में ही है. हम बोली खुलने का इंतजार कर रहे हैं. यह जल पावर की परियोजना है. यह भी उसी स्थिति में जिस स्थिति में तीस्ता - चार थी. रुचि पत्र देने के लिए अभी तक नहीं कहा गया है. एनसीएलटी 15 मार्च को मामले की सुनवाई करेगा. "