निफ्टी ने रचा इतिहास 21900 के करीब हुआ बंद, सेंसेक्स 847.27 अंक ऊपर... IT शेयरों के सपोर्ट से भागा बाजार
Nifty-50 on Record High: इंडियन शेयर मार्केट आज रिकॉर्ड तेजी के साथ क्लोज हुआ है. आईटी सेक्टर से मिले सपोर्ट के बाद में निफ्टी रिकॉर्ड हाई के पार निकल गया है. शुक्रवार को कारोबार के दौरान निफ्टी पहली बार 21900 के पार निकला है.
Nifty-50 on Record High: शेयर मार्केट हर दिन इतिहास रच रहा है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन निफ्टी ने बाजार में नया रिकॉर्ड बना लिया है. इंडियन शेयर मार्केट आज रिकॉर्ड तेजी के साथ क्लोज हुआ है. आईटी सेक्टर से मिले सपोर्ट के बाद में निफ्टी रिकॉर्ड हाई के पार निकल गया है. शुक्रवार को कारोबार के दौरान निफ्टी पहली बार 21900 के पार निकला है. वहीं, सेंसेक्स ने भी 72,720 का रिकॉर्ड लेवल छुआ है. आज के कारोबार के बाद में निफ्टी 260 अंक चढ़कर 21,908 पर बंद सेंसेक्स 847 अंक चढ़कर 72,568 पर क्लोज हुआ है. वहीं, निफ्टी बैंक 290 अंक चढ़कर 47,728 पर बंद हुआ है.
निफ्टी-50 इंडेक्स आज कारोबारी सत्र के दौरान 21848 के लेवल पर पहुंच गया है. इसके अलावा सेंसेक्स भी 742.8 प्वाइंट की तेजी के साथ 72463.99 के लेवल पर पहुंच गया है. सेंसेक्स ने 1 जनवरी को 72557.25 का रिकॉर्ड हाई बनाया था.
सेंसेक्स और निफ्टी में ये उछाल IT शेयरों के दम पर देखने को मिल रहा है. इंफोसिस, टेक महिंद्रा, विप्रो, टीसीएस और एचसीएल टेक समेत आईटी कई आईटी कंपनियों बाजार को रिकॉर्ड हाई पर ले जा रही हैं. इसके साथ ही बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने कारोबारी सत्र के दौरान क्रमशः 37,941.29 और 44,632.04 नई रिकॉर्ड ऊंचाई के लेवल को छुआ है.
आइए आपको बताते हैं कि किन फैक्टर्स की वजह से बाजार में तेजी आ रही है-
1. IT शेयरों में जोरदार बढ़त
दिसंबर तिमाही में आईटी शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिली है. TCS और इंफोसिस ने भी शानदार नतीजे पेश किए हैं. सुबह के कारोबार में निफ्टी आईटी इंडेक्स (Nifty IT index) 5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 52-सप्ताह के नए रिकॉर्ड लेवल 36,482.25 पर पहुंच गया. इसके अलावा दिसंबर तिमाही की कमाई के बाद इंफोसिस और टीसीएस के शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिली. इंफोसिस ने ₹6,106 करोड़ का कंसॉलिडेट नेट प्रॉफिट दर्ज किया. टीसीएस ने दिसंबर में समाप्त तिमाही के लिए ₹60,583 करोड़ का कंसॉलिडेट रेवेन्यू दर्ज किया है.
2. तीसरी तिमाही में अच्छी आय की उम्मीद
एक्सपर्ट ने बताया कि दिसंबर तिमाही की आय मजबूत रहने की उम्मीद से बाजार में तेजी बनी हुई है. एक्सपर्ट के मुताबिक, निफ्टी 50 पिछले दशक में 14.6 प्रतिशत की CAGR से बढ़ा है. निफ्टी ने नया हाई बनाया है यह निवेशकों की बढ़ते निवेश की वजह से संभव हो पाया है. इसके अलावा फॉरेन मनी फ्लो का भी असर देखे को मिल रहा है.
3. ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद
2024 की पहली छमाही में यूएस फेड और RBI द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से बाजार की धारणा पॉजिटिव रही है. इसके अलावा इंडिया की ग्रोथ का आउटलुक भी मार्केट को आगे बढ़ाने के लिए एक पॉजिटिव फैक्टर है. निफ्टी-50 में पिछले कुछ सत्रों में कंसॉलिडेशन देखा गया है, लेकिन इस समय में निवेशकों के पास क्वॉलिटी स्टॉक खरीदने का मौका था. ICICI Securities के रिसर्च हेड पंकज पांडेय को उम्मीद है कि जनवरी महीने में ही निफ्टी-50 500 अंक बढ़कर 22,300 के लेवल के करीब पहुंच जाएगा.
4. टेक्निकल फैक्टर
मजबूत टेक्निकल फैक्टर ने भी बाजार को दिशा दी है. ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने देखा है कि पिछले कुछ सत्रों में निफ्टी-50 में स्ले रिट्रेसमेंट देखने को मिला है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कहा, हमारा मानना है कि पिछले दो महीनों की शानदार तेजी (16%) के बाद अगले चरण के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी. निफ्टी का स्ट्रांग सपोर्ट 21300 पर रखा गया है.