Nitin Gadkari on Electric Vehical: अगर आप कार या बाइक लेने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने प‍िछले द‍िनों कहा क‍ि आने वाले एक साल में इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर हो जाएगी. उनके इस बयान के बाद कार और बाइक चलाने वाले काफी खुश हैं. उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि भारत में आने वाला समय इलेक्‍ट्र‍िक मोब‍िल‍िटी का है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जल्द वास्तविकता बन जाएगा इलेक्‍ट्र‍िक ईंधन
न‍ित‍िन गडकरी ने कहा क‍ि तकनीक और हरित ईंधन में तेजी से आ रहे बदलाव से इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की लागत कम होगी. इससे अगले एक साल में पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के बराबर इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल की कीमत हो जाएगी. गडकरी ने प्रभावी स्वदेशी ईंधन को स्थानांतरित करने की जरूरत पर जोर देते हुए उम्‍मीद जताई क‍ि इलेक्‍ट्र‍िक ईंधन जल्द वास्तविकता बन जाएगा. इससे प्रदूषण के स्‍तर में कमी आएगी.


जल्द सबसे सस्ता ईंधन विकल्प होगा हाइड्रोजन
गडकरी ने देश के सांसदों से हाइड्रोजन टेक्‍न‍िक अपनाने का भी आग्रह क‍िया. उन्‍होंने कहा अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में सीवेज के पानी से हरित हाइड्रोजन बनाने की पहल करने के ल‍िए कहा. उन्होंने बताया क‍ि हाइड्रोजन जल्द सबसे सस्ता ईंधन विकल्प होगा.


पेट्रोल वाहनों के बराबर होगी कीमत
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'लिथियम-आयन बैटरी की कीमत तेजी से कम हो रही है. जिंक-आयन, एल्यूमीनियम- आयन, सोडियम-आयन बैटरी को व‍िकस‍ित क‍िया जा रहा है. वह द‍िन दूर नहीं जब इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार, ऑटो रिक्शा की कीमत पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर, कार, ऑटो रिक्शा के बराबर होगी.


90 प्रत‍िशत कम होगी ईंधन की खपत
उन्‍होंने इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल का फायदा बताते हुए कहा यद‍ि आप पेट्रोल पर 100 रुपये खर्च कर रहे हैं तो इलेक्ट्रिक वाहन को चलाने में यह लागत घटकर 10 रुपये आ जाएगी. इससे पहले न‍ित‍िन गडकरी ने ग्रीन हाईड्रोजन फ्यूल कार (Green Hydrogen Fuel Cell Car) लॉन्‍च क‍िया था. ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार से चलने पर 1 रुपये प्रत‍ि क‍िमी से भी कम का खर्च आता है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर