Seat Belt For All Passengers: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस म‍िस्‍त्री (Cyrus Mistry Death) की सड़क हादसे में मौत होने के बाद सरकार कारों में और ज्‍यादा सेफ्टी फीचर्स देने पर ध्‍यान दे रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार व्‍हीकल कंपनियों के लिए अक्टूबर से आठ सीट वाले वाहनों में कम से कम छह 'एयरबैग' जरूरी करने पर विचार कर रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम न‍िजी वाहनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से उठाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाहन अध‍िनियम-1989 में संशोधन का फैसला
इससे पहले साल 2022 में ही सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से कहा गया था क‍ि यात्रियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय मोटर वाहन अध‍िनियम-1989 में संशोधन का फैसला किया गया है, ताकि वाहनों में सुरक्षा को बढ़ाया जा सके. गडकरी ने आठ सीट वाले वाहनों के लिए छह एयरबैग को जरूरी करने से जुड़े सवाल पर कहा, 'कोशिश तो है.'


अभी आगे की सीट पर र‍िमाइंडर देना जरूरी
इसके अलावा कार चालक और सवार‍ियों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए केंद्र सरकार वाहन निर्माताओं के लिए पिछली सीट की 'सीट बेल्ट अलार्म' प्रणाली को जरूरी करने की योजना बना रही है. फ‍िलहाल वाहन निर्माताओं के लिए केवल आगे की सीट पर बैठे यात्रियों के लिए सीट बेल्ट 'रिमाइंडर' देना जरूरी है. उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सड़क हादसे में हुई साइरस मिस्त्री की मौत का भी ज‍िक्र क‍िया.


पिछली सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 1,000 रुपये का जुर्माना
उन्‍होंने कहा पालघर में कार दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन के निधन के बाद हमने यह निर्णय लिया है कि पीछे की सीटों के लिए भी वाहनों में सीट बेल्ट अलार्म प्रणाली होनी चाहिए. केंद्रीय मोटर वाहन नियम (CMVR) के नियम 138 (3) के तहत पिछली सीट पर सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. हालांकि, ज्यादातर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है.


उन्‍होंने कहा क‍ि कार में बैठने वाले सभी लोगों के ल‍िए सीट बेल्‍ट लगाना अब जरूरी होगा. आपको बता दें अभी पीछे की सीट पर सीट बेल्‍ट लगाने को लेकर लोगों के बीच जागरूकता नहीं है. ट्रैफ‍िक पुल‍िस भी पिछली सीट पर बैठे यात्रियों के सीट बेल्ट नहीं लगाने पर जुर्माना नहीं लगाती है.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर