Niva Bupa IPO: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का शेयर कितने का होगा? कब होगा लिस्ट, कंपनी ने दी पूरी जानकारी
Upcoming IPO: इंश्योरेंस कंपनी में बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की 62.19 प्रतिशत, जबकि फेटल टोन एलएलपी की 26.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है. शेयर आवंटन में 75 प्रतिशत योग्य संस्थागत खरीदारों, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत खरीदारों और 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए है.
Niva Bupa IPO Issue Price: अगर आप भी आईपीओ (IPO) के जरिये शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (पहले मैक्स बुपा) ने अपने 2,200 करोड़ रुपये के आईपीओ का ऐलान किया है. इसके लिए कंपनी की तरफ से 70-74 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. आईपीओ 7 नवंबर को खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक 6 नवंबर को एक दिन के लिए बोली लगा सकते हैं. आईपीओ 800 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रमोटर द्वारा 1,400 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन है.
साइज 3000 करोड़ से घटाकर 2200 करोड़ किया गया
कंपनी पहले 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही थी. हालांकि बाद में उसने इश्यू का साइज घटा दिया. इंश्योरेंस कंपनी में बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की 62.19 प्रतिशत, जबकि फेटल टोन एलएलपी की 26.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है. शेयर आवंटन में 75 प्रतिशत योग्य संस्थागत खरीदारों, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत खरीदारों और 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए है. आईपीओ के साइज को पहले के 3000 करोड़ रुपये से घटाकर 2200 करोड़ रुपये किया गया.
1050 करोड़ रुपये के शेयर बेचने की योजना
ऑफर फॉर सेल (OFS) में फेटल टोन एलएलपी 1,050 करोड़ रुपये के शेयर बेचने की योजना बना रहा है. जबकि बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड 350 करोड़ के शेयर बेचेगी. आईपीओ के जरिये इकट्ठा होने वाले राशि का उपयोग कंपनी के कैपिटल बेस और सॉल्वेंसी लेवल को मजबूत करने के लिए किया जाएगा. इसमें से एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आवंटित किया जाएगा.
स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के बाद, यह दूसरी स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी है जो आईपीओ की तरफ से बढ़ रही है. आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजरों में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मोर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी बैंक और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स शामिल हैं. शेयरों को बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्टेड करने का प्लान है.