Budget 2024: केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से कई सरकारी स्कीमें चलाई जा रही हैं. इस बार सरकार बजट में असंगठित क्षेत्र के कामगारों को बड़ा तोहफा दे सकती है. इस बार उम्मीद की जा रही है कि सरकार अटल पेंशन योजना की राशि में इजाफा कर सकती है. इस योजना में सरकार की तरफ से मिनिमम पेंशन की गारंटी मिलती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी. इस बार के बजट में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए खास ऐलान किया जा सकता है. पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने सरकार को लेटर लिखकर अटल पेंशन योजना के तहत मिलने वाली पेंशन की राशि बढ़ाने का अनुरोध किया है. 


7000 हो सकती है राशि


PFRDA के चेयरमैन दीपक मोहंती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार से पहले भी योजना की राशि बढ़ाने के लिए अनुरोध किया जा चुका है. इस बार लोकसभा चुनाव से पहले जनता को खुश करने के लिए सरकार अधिकतम पेंशन राशि को 5000 रुपये से बढ़ाकर 7000 कर सकती है. 


5.3 करोड़ लोग उठा रहे योजना का फायदा


देश में जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है. इसको देखते हुए पेंशन की अधिकतम राशि को भी बढ़ाया जाना चाहिए. इस समय अटल पेंशन योजना के 5.3 करोड़ से भी ज्यादा अंशधारक है. इस समय बड़ी संख्या में लोग इस योजना का फायदा उठा रहे हैं. 


2015-16 में शुरू हुई थी योजना


सरकार ने 2015-16 के बजट में इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना को असंगठित सेक्टर के लोगों के लिए शुरू किया गया था. असंगठित सेक्टर के लोग रिटायरमेंट के बाद इनकम न होने की वजह से पेंशन के लिए इस योजना का फायदा ले सकते हैं. इस योजना को PFRDA की तरफ से चलाया जा रहा है. 


कौन ले सकता है फायदा?


इस योजना के तहत 1000 रुपये से लेकर के 5000 रुपये तक मंथली पेंशन मिलती है. इस पेंशन योजना पर भारत सरकार की तरफ से गारंटी भी मिलती है. इस पेंशन योजना में आवेदन करने वाले की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. यानी 40 साल के बाद आप इस योजना में आवेदन नहीं कर पाएंगे. आवेदक का एक बैंक खाता होना चाहिए.