Ola IPO: शेयर बाजार में फ‍िर से पैसे कमाने का मौका! ये दो कंपन‍ियां कर रहीं आईपीओ लाने की तैयारी
Advertisement
trendingNow12300756

Ola IPO: शेयर बाजार में फ‍िर से पैसे कमाने का मौका! ये दो कंपन‍ियां कर रहीं आईपीओ लाने की तैयारी

Share Market Tips: बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक ने अगस्त, 2021 में अपना पहला ईवी दोपहिया मॉडल पेश किया था. यह इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने के अलावा इनके लिए बैटरी पैक एवं मोटर भी बनाती है.

Ola IPO: शेयर बाजार में फ‍िर से पैसे कमाने का मौका! ये दो कंपन‍ियां कर रहीं आईपीओ लाने की तैयारी

Upcoming IPO: अगर आप भी आईपीओ के जर‍िये शेयर मार्केट में न‍िवेश करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर न‍िर्माता ओला इलेक्ट्रिक और दवा कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स को वित्त जुटाने के लिए मार्केट रेग्‍युलेटर सेबी से इनीश‍ियल प्राइस ऑफर‍िंग (IPO) लाने की मंजूरी मिल गई है. सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार दोनों ही कंपनियों के आईपीओ संबंधी दस्तावेजों के मसौदे को 10 जून को स्‍वीकृत‍ि मिल गई है.

5500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने का प्‍लान
इसका सीधा सा मतलब यह हुआ क‍ि अब दोनों ही कंपनियां अपने-अपने आईपीओ लाने की दिशा में आगे बढ़ सकती हैं. ओला इलेक्ट्रिक के प्रस्तावित आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने के अलावा प्रवर्तकों एवं निवेशकों के पास मौजूद 9.52 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी. बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक ने अगस्त, 2021 में अपना पहला ईवी दोपहिया मॉडल पेश किया था. यह इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने के अलावा इनके लिए बैटरी पैक एवं मोटर भी बनाती है.

दवा सेक्‍टर की कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने के साथ प्रवर्तकों के पास मौजूद 1.36 करोड़ इक्‍व‍िटी शेयर की भी बिक्री पेशकश की जाएगी. आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल लोन के भुगतान और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा.

Trending news