Share Market Tips: अगर आप भी आईपीओ के जर‍िये शेयर बाजार में न‍िवेश करते रहते हैं तो मार्केट में एक और नया आईपीओ आ गया है. जी हां, 'हयात' ब्रांड के तहत होटल चलाने वाली जुनिपर होटल्स लिमिटेड (Juniper Hotels Ltd.) का आईपीओ (IPO) सब्‍सक्र‍िप्‍शन के ल‍िए खुल गया है. आप इस आईपीओ में आज से न‍िवेश कर सकते हैं. कंपनी के मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ और रायपुर जैसे प्रमुख शहरों में होटल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अन‍िल स‍िंघवी की राय


जुनिपर होटल्स लिमिटेड (Juniper Hotels Ltd.) के आईपीओ पर सहयोगी चैनल जी ब‍िजनेस के मैनेज‍िंग एड‍िटर अन‍िल स‍िंघवी (Anil Singhvi) ने कहा, हाई र‍िस्‍क इनवेस्‍टर इस आईपीओ को लॉन्‍ग टर्म के ल‍िए सब्‍सक्राइब कर सकते हैं. उन्‍होंने यह भी कहा यद‍ि आप लिस्टिंग के बाद शेयर खरीदते हैं तो जुनिपर होटल्स का स्‍टॉक खरीदना अच्‍छा रहेगा. आइए जानते हैं जुनिपर होटल के आईपीओ के पॉज‍िट‍िव और न‍िगेट‍िव प्‍वाइंट-


पॉज‍िट‍िव
- अनुभवी प्रमोटर
- इक्‍व‍िटी इनवेस्‍टमेंट के साथ हयात का मजबूत ब्रांड
- 170 करोड़ ब्याज बचाने के लिए 1500 करोड़ का कर्ज चुकाने के लिए IPO
- कंपनी का मजबूत एक्‍सपेंशन प्‍लान
- एक दूसरी ल‍िस्‍टेड कंपनी का मर्जर होगा. इससे एक बड़ा पोर्टफोलियो बनेगा.


न‍िगेट‍िव
- कंपनी पिछले तीन फाइनेंश‍ियल ईयर से घाटे में चल रही है
- कंपनी को एक्‍सपेंशन के लिए हाई कैपेक्‍स की जरूरत है
- समान व्यवसाय में प्रवर्तकों के रूप में कुछ हितों का टकराव


जुनिपर होटल्स के IPO की मेंबरश‍िप डेट


जुनिपर होटल आईपीओ के लिए मेंबरश‍िप विंडो 21 फरवरी को खुल गई है. यह 23 फरवरी को शाम 5 बजे तक खुला रहेगा. जुनिपर होटल्स आईपीओ 1800 करोड़ रुपये का मेनबोर्ड इश्यू है. इसमें पांच करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी के इक्‍व‍िटी शेयर बीएसई और एनएसई पर ल‍िस्‍टेड होंगे. इस आईपीओ का 342-360 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया है. जुनिपर होटल्स के शेयर के 28 फरवरी को शेयर मार्केट में ल‍िस्‍ट होने की उम्‍मीद है. इससे पहले कंपनी की तरफ से 26 फरवरी को शेयर का अलॉटमेंट क‍िया जाएगा.