Bank FD: अब FD पर मिलेगा 9% तक ब्याज, आ गई बैंकों की लिस्ट, चेक कर लें कहां है ज्यादा फायदा?
Bank fixed deposits: स्मॉल फाइनेंस बैंक ग्राहकों को 8 से 8.5 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं. तो आप भी निवेश से पहले सभी बैंकों के ब्याज की दर चेक कर लें. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से लेकर जना स्मॉल फाइनेंस बैंक तक कई का नाम इस लिस्ट में शामिल है.
Small finance banks FD: एफडी आज भी निवेश के लिए बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. लेकिन कई बार लोग कम रिटर्न होने की वजह से एफडी (Bank FD) में निवेश करने से पीछे हटते हैं, लेकिन आज हम आपको कई ऐसे बैंक के फिक्सड डिपॉजिट (fixed deposits) के बारे में बताएंगे जहां आपको 9 फीसदी तक ब्याज मिल जाएगा. स्मॉल फाइनेंस बैंक ग्राहकों को ज्यादा ब्याज का फायदा देते हैं.
स्मॉल फाइनेंस बैंक ग्राहकों को 8 से 8.5 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं. तो आप भी निवेश से पहले सभी बैंकों के ब्याज की दर चेक कर लें. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से लेकर जना स्मॉल फाइनेंस बैंक तक कई का नाम इस लिस्ट में शामिल है.
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की अवधि के लिए 3.75% से 8% की दर से ब्याज दे रहा है. इसके अलावा 18 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8% की रिकॉर्ड दर से ब्याज मिलता ह. दरें 24 जनवरी, 2024 से प्रभावी हैं.
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की जमा अवधि के लिए 3.5% से 8.50% तक ब्याज की सुविधा देता है. इसके अलावा बैंक 444 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.50% की दर से रिकॉर्ड ब्याज दे रहा है. यह दरें 21 अगस्त 2023 से प्रभावी हैं.
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank) सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की अवधि के लिए 4% से 8.25% तक एफडी पर ब्याज प्रदान करता है. दो साल से तीन साल से कम अवधि के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.25% का रिकॉर्ड ब्याज मिल रहा है. ये FD ब्याज दरें 1 जनवरी 2024 से प्रभावी हैं.
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की अवधि के लिए 3% से 8.61% तक की FD ब्याज दे रहा है. इसके अलावा 750 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक सबसे ज्यादा 8.61% ब्याज दे रहा है. यह दरें 28 अक्टूबर, 2023 से प्रभावी हैं.
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3% से 8.50% की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं, 365 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर ग्राहकों को 8.50% की दर से ब्याज मिल रहा है. एफडी दरें 2 जनवरी 2024 से प्रभावी हैं.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक सामान्य नागरिकों को 7 दिन से 10 साल के बीच की अवधि के लिए 4% से 8.65% तक एफडी पर ब्याज दे रहा है. वहीं, 2 साल और 2 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.65% की दर से ब्याज मिल रहा है.