Upcoming IPO: 3 और कमाई के मौके, कल से खुल जाएंगे IPO, 1700 करोड़ जुटाने का है प्लान
IPO News: कल मार्केट में राशि पेरिफेरल्स (Rashi Peripherals IPO), जना स्माल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank IPO) और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक (Capital Small Finance Bank IPO) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है.
Upcoming IPO: कल बाजार में 3 कंपनियों के IPO ओपन होने जा रहे हैं, जिसके जरिए निवेशक पैसा बना सकते हैं. कल यानी 7 फरवरी से आप इन IPO में पैसा लगा सकते हैं. कल मार्केट में राशि पेरिफेरल्स (Rashi Peripherals IPO), जना स्माल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank IPO) और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक (Capital Small Finance Bank IPO) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है.
इन 3 IPO के जरिए कंपनियां करीब 1700 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही हैं. तीनों कंपनियों के आईपीओ 7 फरवरी को ओपन होंगे और 9 फरवरी को क्लोज होंगे. इसके अलावा एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस के शेयर्स नौ फरवरी को 1,600 करोड़ रुपये के शेयर्स कि खरीदारी और बिक्री मार्केट में शुरू होगी.
Capital Small Finance Bank IPO
ओपन होने की तारीख - 7 फरवरी 2024
क्लोज होने की तारीख - 9 फरवरी 2024
लॉट साइज - 32
मिनिमम निवेश - 14976 रुपये
इश्यू प्राइस - 445-468 रुपये
लिस्टिंग की तारीख - 14 फरवरी 2024
इश्यू साइज - 523.07 करोड़
Jana Small Finance Bank IPO
ओपन होने की तारीख - 7 फरवरी 2024
क्लोज होने की तारीख - 9 फरवरी 2024
लॉट साइज - 36
मिनिमम निवेश - 14904 रुपये
इश्यू प्राइस - 393-414 रुपये
लिस्टिंग की तारीख - 14 फरवरी 2024
इश्यू साइज - 570 करोड़
Rashi Peripherals IPO
ओपन होने की तारीख - 7 फरवरी 2024
क्लोज होने की तारीख - 9 फरवरी 2024
इश्यू प्राइस - 295-311 रुपये
लिस्टिंग की तारीख - 14 फरवरी 2024
इश्यू साइज - 600 करोड़
एक्सपर्ट का नजरिया है पॉजिटिव
बता दें पिछले महीने भी पांच कंपनियों के IPO ने इश्यू के जरिये प्राइमरी मार्केट में लगभग 3,266 करोड़ रुपये जुटाए थे. बाजार एक्सपर्ट ने 2024 में आईपीओ मार्केट को लेकर मजबूती का नजरिया अपनाया हुआ है. जेएम फाइनेंशियल की प्रबंध निदेशक और इक्विटी पूंजी बाजार प्रमुख नेहा अग्रवाल ने कहा है कि हम साल 2024 में आईपीओ मार्केट पर एक मजबूत तेजी का रुख रखते हैं. यह आशावाद मजबूत घरेलू एवं विदेशी निवेश से प्रेरित है. इसी क्रम में बुधवार को खुलने वाले तीन इश्यू भी शामिल हैं.