Vibhor Steel Tubes: आज 195% ऊपर बंद हुआ ये स्टॉक, लिस्टिंग डे पर ही हो गई 26,730 की कमाई
Vibhor Steel Tubes Share Price: मंगलवार को मार्केट में लिस्ट हुए स्टॉक पहले दिन ही 195.53 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है. बीएसई पर शेयर की लिस्टिंग 151 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 446.25 रुपये पर हुई है.
Vibhor Steel Tubes Ltd: शेयर मार्केट में वैसे तो हर दिन कई स्टॉक्स लिस्ट होते रहते हैं, लेकिन आज बाजार में विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के शेयर ने खूब पैसा बरसाया है. मंगलवार को मार्केट में लिस्ट हुए स्टॉक पहले दिन ही 195.53 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है. बीएसई पर शेयर की लिस्टिंग 151 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 446.25 रुपये पर हुई है.
NSE पर कंपनी का मार्केट कैप आज पहले दिन ही बढ़कर 846.19 करोड़ रुपये हो गया. विभोर स्टील ट्यूब्स के कुल 22.19 लाख शेयरों ने एनएसई पर 96.63 करोड़ रुपये का कारोबार किया.
838.14 करोड़ बढ़ा मार्केट कैप
बीएसई पर विभोर स्टील ट्यूब्स के शेयर आईपीओ इश्यू प्राइस की तुलना में 193 फीसदी बढ़कर 442 रुपये पर बंद हुए. स्टील कंपनी का मार्केट कैप 838.14 करोड़ रुपये रहा. बीएसई पर विभोर स्टील ट्यूब्स के कुल 1.10 लाख शेयर बदलने के बाद टर्नओवर बढ़कर 4.73 करोड़ रुपये हो गया.
एक्सपर्ट ने क्या दी सलाह?
मेहता इक्विटीज के सीनियर वीपी प्रशांत तापसे कहा है कि निवेशकों को मंगलवार को शानदार लिस्टिंग के बाद आंशिक रूप से मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए.
एक लॉट पर कर ली 26,730 की कमाई
इस कंपनी के आईपीओ में जिन भी निवेशकों को शेयर्स मिले होंगो उनका पैसा लगभग दोगुना हो गया होगा. इस आईपीओ के एक लॉट की कीमत करीब 14,949 रुपये थी. लिस्टिंग के बाद एक लॉट की कीमत अब बढ़कर 41,679 रुपये हो गई है. निवेशकों ने इस स्टॉक लिस्टिंग पर पहले दिन ही 26,730 रुपये की कमाई कर ली है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)