बड़ी राहत: समय से पहले बैंकों को लोन चुकाने पर अब नहीं लगेगा कोई चार्ज
फ्लोटिंग रेट लोन वह लोन होता है जिसमें ब्याज की दर फिक्स नहीं रहती है. यह बाजार आधारित होती है. इसलिए, EMI भी बदलते रहती है.
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सभी बैंकों और NBFCs (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) से कहा कि वह फ्लोटिंग रेट वाले लोन के प्री-क्लोजर या एडवांस क्लोजर पर लगने वाली पेनाल्टी को बंद करे. रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से कहा कि अगर कोई टर्म लोन जो बिजनेस लोन नहीं है, कर्जदाता उसे तय समय से पहले चुकाना चाहता है तो वर्तमान में लगने वाला जुर्माना नहीं वसूला जाए.
फ्लोटिंग रेट लोन वह लोन होता है जिसमें ब्याज की दर फिक्स नहीं रहती है. यह बाजार आधारित होती है. ब्याज दर फिक्स नहीं रहने की वजह से EMI भी फिक्स नहीं रहती है.
फाइनेंस मिनिस्ट्री ने RBI में इस पद के लिए मंगाए आवेदन, 2 लाख से ज्यादा है सैलरी
इससे पहले मई 2014 में रिजर्व बैंक ने मोर्गेज लोन पर एडवांस पेमेंट पर लगने वाली पेनाल्टी को बैन कर दिया था. हालांकि, नॉन सिक्योर्ड लोन (पर्सनल लोन) पर इस इसका प्रावधान था. अगस्त 2019 के आदेश के तहत रिजर्व बैंक ने सभी लोन, बिजनेस लोन को छोड़कर, के लिए एडवांस पेमेंट पर लगने वाली पेनाल्टी को बैन कर दिया है.