Vande Bharat Express Speed: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए स्पष्ट किया है कि वंदे भारत ट्रेनों की गति को कम करने की कोई योजना नहीं है. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि 21 नवंबर तक देश में कुल 136 वंदे भारत ट्रेनें ऑपरेशनल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को लोकसभा में लिखित जवाब देते हुए कहा, " वर्तमान में देश में कुल 136 वंदे भारत एक्सप्रेस बेहतरीन सुरक्षा के साथ यात्रियों को आधुनिक सेवाएं दे रही हैं.


इन सुरक्षा विशेषताओं और आधुनिक यात्री सुविधाओं में स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली ‘कवच’, तेज गति, पूरी तरह से सीलबंद गैंगवे, स्वचालित प्लग डोर, बेहतर आरामदेह सवारी, हॉट केस के प्रावधान के साथ मिनी पेंट्री, बोतल कूलर, डीप फ्रीजर और गर्म पानी बॉयलर आदि शामिल हैं.


22 वंदे भारत एक्सप्रेस महाराष्ट्र के लिए 


दरअसल, विभिन्न राजनीतिक दलों के नौ सांसदों ने वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने के पीछे के तर्क, उनकी व्यस्तता, सुविधाएं, यात्री प्रतिक्रिया और महाराष्ट्र के साथ-साथ नई दिल्ली-काठगोदाम मार्ग पर सेवाओं के बारे में जानना चाहते थे.


इसका जवाब देते हुए रेल मंत्री वैष्णव ने कहा, "वर्तमान में 22 वंदे भारत सेवाएं महाराष्ट्र राज्य में स्थित स्टेशनों की जरूरतों को पूरा कर रही हैं. इसके अलावा दिल्ली-काठगोदाम सेक्टर में तीन जोड़ी मेल/एक्सप्रेस सेवाएं संचालित होती हैं, जिनमें 12039/40 काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल है.


रफ्तार कम करने की योजना नहींः रेल मंत्री


इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि वंदे भारत ट्रेनों की गति को कम करने की कोई योजना नहीं है. ये ट्रेनें अधिकतम स्वीकार्य गति पर चलाई जा रही हैं. ट्रेन की लोकप्रियता को लेकर उन्होंने कहा कि अक्टूबर तक इन ट्रेनों ने कुल मिलाकर 100 प्रतिशत से अधिक यात्रियों की संख्या दर्ज की जो यात्रियों के बीच वंदे भआरत की लोकप्रियता को दर्शाता है.