अब न्यूक्लियर एनर्जी के फील्ड में उतरी NTPC, क्या कुछ बदल जाएगा, शेयरों पर रखें नजर
Advertisement
trendingNow12592902

अब न्यूक्लियर एनर्जी के फील्ड में उतरी NTPC, क्या कुछ बदल जाएगा, शेयरों पर रखें नजर

सरकारी स्वामित्व वाली देश की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी एनटीपीसी नए कारोबार में उतर गई है. एनटीपीसी ने अपने न्यूक्लियर एनर्जी प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए कई कंपनी का गठन कर दिया है. कंपनी अब नए सेक्टर में उतर आई है. थर्मल और ग्रीन एनर्जी के बाद न्यूक्लियर एनर्जी के क्षेत्र में भी आ गई है.

 अब न्यूक्लियर एनर्जी के फील्ड में उतरी NTPC, क्या कुछ बदल जाएगा, शेयरों पर रखें नजर

NTPC:सरकारी स्वामित्व वाली देश की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी एनटीपीसी नए कारोबार में उतर गई है. एनटीपीसी ने अपने न्यूक्लियर एनर्जी प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए कई कंपनी का गठन कर दिया है. कंपनी अब नए सेक्टर में उतर आई है. थर्मल और ग्रीन एनर्जी के बाद न्यूक्लियर एनर्जी के क्षेत्र में भी आ गई है. इसके लिए कंपनी ने एनटीपीसी परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (NTPC Parmanu Urja Nigam Ltd) के नाम से नई सब्सिडियरी कंपनी बना ली है.  

क्या होगा NPUNL का काम 

एनटीपीसी की ओर से नियामक फाइलिंग में इसकी जानकारी दी गई और कहा गया कि नई कंपनी NPUNL की शुरुआत बिजली उत्पादन और उससे संबंधित उद्देश्यों के लिए न्यूक्लियर एनर्डी प्रोजेक्ट की योजना को विकसित करने और  संचालित करने के लिए किया गया है.  कंपनी ने बताया कि उसने न्यूक्लियर एनर्जी बिजनेस में प्रवेश किया है. इसके लिए 7 जनवरी 2025 को एनटीपीसी परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड की शुरुआत कर दी गई है.  

क्या होगी नई कंपनी की जिम्मेदारी  

NTPC की नई कंपनी  एनटीपीसी परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड न्यूक्लियर एनर्जी पर फोकस करेगी. कंपनी इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन और दूसरे जरूरतों के लिए न्यूक्लियर एनर्जी का उपयोग और डेवलपमेंट करने के लिए के लिए काम करेगी. भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने की ओर से उन्हें न्यूक्लियर एनर्जी बिजनेस में कदम रखने के लिए मंजूरी मिल गई. 

शेयरों पर रखें नजर 

नए कारोबार में उतरने के साथ  एनटीपीसी के शेयरों पर इसका असर दिखेगा. न्यूक्लियर एनर्जी बिजनेस में कदम रखने  से एनटीपीसी के शेयरों में तेजी देख सकती है.  आज 8 जनवरी को एनटीपीसी लिमिटेड का स्टॉक 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 327.25 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.  वहीं एनटीपीसी ग्रीन के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है. एनटीपीसी ग्रीन के शेयर 1.22 फीसदी की तेजी के साथ 125.45 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं बता दें कि शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. शेयरों में निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 

TAGS

Trending news