अब Twitter पर टिप्स फीचर के लिए Paytm से कर सकेंगे पेमेंट, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
Twitter Tips Feature: ट्विटर और पेटीएम के बीच हाल ही में एक डील हुई है, जिसके तहत ट्विटर यूजर्स टिप्स फीचर इस्तेमाल करने के लिए पेटीएम के जरिए पेमेंट कर पाएंगे.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) और पेटीएम (Paytm) के बीच हाल ही में एक डील हुई है, जिसके तहत ट्विटर यूजर्स टिपिंग फीचर (Tips Feature) इस्तेमाल करने के लिए पेटीएम के जरिए पेमेंट कर पाएंगे. दरअसल, ट्विटर ने टिपिंग फीचर के पेमेंट गेटवे में पेटीएम को शामिल किया है. इस डील की जानकारी बुधवार को कंपनी ने बयान जारी करके दी.
पिछले साल हुई थी इस फीचर की शुरुआत
आपको बता दें कि ट्विटर ने पिछले साल एंड्रॉयड यूजर्स (Android Users) के लिए टिपिंग फीचर की शुरुआत की थी. उससे पहले उसने आईओएस यूजर्स के लिए यह फीचर लॉन्च किया था.
ये भी पढ़ें: अगर कोई नोट पानी में भीग जाए तो क्या बैंक उसे बदल देता है? जानिए RBI ने क्या कहा
क्या है टिप्स फीचर?
इस फीचर के जरिए कोई कंटेंट क्रिएटर्स किसी यूजर्स से टिप ले सकता है. ट्विटर का टिप फीचर उसके मोनेटाइजेशन का ही एक हिस्सा है. ट्विटर यूजर्स टिप्स फीचर के जरिए अपने फेवरेट क्रिएटर्स या स्मॉल बिजनेस ओनर्स की हेल्प कर सकते हैं. दरअसल, वे इस फीचर के जरिए उन्हें पैसे भेज सकते हैं. इसके लिए पेटीएम के पेमेंट इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल होगा. इनमें पेटीएम यूपीआई, पेटीएम वॉलेट, पेटीएम पोस्टपेड (बाय-नाउ-पे-लेटर), डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स और नेटबैंकिंग शामिल हैं.
पहले क्रिप्टोकरेंसी का था सपोर्ट
इससे पहले ट्विटर टिप में Razorpay और बिट्क्वाइन का सपोर्ट था. अगर आप भी किसी को ट्विटर पर टिप देना चाहते हैं तो उसके अकाउंट के साथ दिख रहे टिप बटन पर क्लिक करके आप टिप दे सकते हैं, हालांकि टिप बटन के लिए सेटिंग करनी होती है. ये डिफॉल्ट रूप से नहीं दिखता है.
ये भी पढ़ें: मार्च से महंगी हो सकती है हवाई यात्रा, एक एयरलाइंस ने तो फैसला भी कर लिया
ऐसे करें टिप्स फीचर का इस्तेमाल?
- टिप्स फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने प्रोफाइल में इसे जोड़ना (Add) करना होगा.
- आप अपने एडिट प्रोफाइल पर जाएं। एडिट प्रोफाइल पर टैप करें.
- पेज के नीचे स्क्रॉल करें और टिप्स पर टैप करें.
- फिर अलाउ टिप्स ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- अब आपको पेमेंट प्लेटफॉर्म को सेलेक्ट करना होगा
- ध्यान रखें टिप्स फीचर जोड़ने के लिए आपको अपने मोबाइल में ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा.