What is SECI Ban: सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के फैसले पर हाईकोर्ट की तरफ से रोक लगा दी गई है. रिलायंस पावर को तीन साल के लिए बैन किया गया था.
Trending Photos
Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी (Anil Ambani) की लीडरशिप वाली रिलायंस पावर (Reliance Power) को दिल्ली दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाई कोर्ट ने सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें रिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power Ltd) को तीन साल के लिए नीलामी में हिस्सा लेने के लिए बैन किया गया था. दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले की जानकारी सामने आने के बाद कंपनी का शेयर 5 प्रतिशत चढ़कर 36.46 रुपये के इंट्राडे हाई पर बंद हुआ.
नीलामी में हिस्सा लेने पर तीन साल के लिए थी रोक
आपको बता दें नवंबर की शुरुआत में सेकी (SECI) ने अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड और उसकी सहयोगी कंपनियों के तीन साल के लिए नीलामी में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी थी. हाल ही में बैटरी स्टोरेज कॉन्ट्रैक्ट के लिये अपनी बोली का समर्थन करने के लिये फैक बैंक गारंटी जमा करने के आरोपों के कारण यह रोक लगाई गई थी.
रिलायंस पावर की सब्सिडियरी कंपनियों से भी हटी रोक
कंपनी की तरफ से शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया गया कि ‘दिल्ली हाई कोर्ट ने अपनी सुनवाई में रिलायंस एनयू बीईएसएस लिमिटेड (पहले महाराष्ट्र एनर्जी जेनरेशन लिमिटेड के नाम से जानी जाने वाली) को छोड़कर इसकी सब्सिडियरी कंपनियों समेत कंपनी के खिलाफ सेकी (SECI) के बैन पर रोक लगा दी है.' रिलायंस एनयू बीईएसएस ने मनीला सिटी, मनीला, फिलिपीन में स्थित अपनी यूनिट के जरिये फर्स्टरैंड बैंक द्वारा कथित रूप से जारी बैंक गारंटी जमा की थी.
शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया
जांच के बाद इस बैंक की भारतीय इकाई ने कहा कि फिलिपीन में बैंक की ऐसी कोई ब्रांच मौजूद नहीं है, जिसके कारण सेकी ने यह माना कि बैंक गारंटी फर्जी थी. रिलायंस पावर पर हालिया अपडेट आने के बाद अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी के शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया. रिलायंस पावर का मार्केट कैप 14,645.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार रिलायंस ग्रुप की बिजली उत्पादन कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीनों में 36.86 फीसदी की तेजी आई है. 2024 में अब तक रिलायंस पावर के शेयर 52.23 फीसदी जबकि पिछले एक साल में 74.45 फीसदी चढ़ा है. पिछले दो साल में यह शेयर 127.88 प्रतिशत चढ़ चुका है.