Bharat Bill Payment System: अगर आप या आपका कोई पर‍िच‍ित देश से बाहर रहता है तो उनको र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की तरफ से बड़ी खुशखबरी दी गई है. जी हां, प्रवासी भारतीय अब देश में अपने परिजनों के बिजली-पानी के ब‍िल (यूटिलिटी) और शिक्षा बिलों का भुगतान करने के लिए 'भारत बिल भुगतान प्रणाली' (Bharat Bill Bhugtan Pranali) का उपयोग कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरबीआई की तरफ से दी गई जानकारी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी परिपत्र में यह जानकारी दी गई. आरबीआई ने कहा, 'रुपया आहरण व्यवस्था (RDA) के तहत प्राप्त होने वाले विदेशी धन को भारत बिल भुगतान प्रणाली (BBPS) के जरिये लाभार्थी के केवाईसी अनुपालन वाले बैंक खाते में स्थानांतरित करने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है.'


बाहर से बैठकर भर सकेंगे ब‍िल
इस संबंध में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले महीने एक घोषणा की थी. दास ने कहा था कि इस कदम से एनआरआई भारत में अपने परिवारों की तरफ से यूटिलिटी, शिक्षा और ऐसे अन्य बिलों का भुगतान कर सकेंगे. (भाषा)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर