Padma Awards 2023: राकेश झुनझुनवाला को मरणोपरांत पद्मश्री, कुमार मंगलम बिड़ला व सुधा मूर्ति को पद्म भूषण
राकेश झुनझुनवाला को पद्मश्री व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में दिया गया. आपको बता दें झुनझुनवाला की साल 2022 में 14 अगस्त को मौत हो गई थी. डॉक्टरों के अनुसार वह किडनी से जुड़ी समस्या और एक्यूट मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर से ग्रस्त थे.
Padma Award Winners: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई. इस बार पद्म पुरस्कारों के लिए कुल 106 नामों की घोषणा हुई. इसमें से 91 को पद्मश्री, 6 को पद्म विभूषण और 9 को पद्म भूषण सम्मान दिया गया है. इस बार देश के दिग्गज कारोबारी आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. राकेश झुनझुनवाला (मरणोपरांत) को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया.
झुनझुनवाला की 14 अगस्त को हुई मौत
राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को पद्मश्री व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में दिया गया. आपको बता दें झुनझुनवाला की साल 2022 में 14 अगस्त को मौत हो गई थी. डॉक्टरों के अनुसार वह किडनी से जुड़ी समस्या और एक्यूट मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर से ग्रस्त थे. झुनझुनवाला को आमतौर पर लोग 'बिग बुल' के नाम से जानते थे. शेयर बाजर पर उनकी भविष्यवाणी बड़ी सटीक होती थीं.
40 से ज्यादा कंपनियों का अधिग्रहण किया
कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) ने महज 28 साल की उम्र में ग्रुप कंपनी की कमान संभाल ली थी. उन्होंने बीपीओ और टेलीकॉम समेत कई क्षेत्रों में कारोबार फैलाकर नया मुकाम हासिल किया. वर्तमान में उनका बिड़ला ग्रुप का कारोबार छह महाद्वीपों और 36 देशों में फैला है. उनके नेतृत्व में ग्रुप ने भारत और विदेशों में 40 से ज्यादा कंपनियों का अधिग्रहण किया है. इसके अलावा सुधा मूर्ति को सामाजिक क्षेत्र में पद्म भूषण दिया गया. 72 साल की सुधा मूर्ति एक शिक्षिका, लेखिका और इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं.
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं