दिल्ली: घरेलू सिलेंडर की कीमत पिछले कुछ दिनों में काफी बढ़ गई है. दिल्ली की बात करें तो अब सिलेंडर 819 रुपये का हो गया है. फरवरी के मुकाबले इसमें 125 रुपये का इजाफा हो गया है. ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि कहीं से किसी ऑफर के तहत सिलेंडर खरीदने में कुछ पैसे बच जाएं तो ठीक रहेगा. हम आपको बता रहे हैं कि सिलेंडर बुकिंग पर आप कैसे बचत कर सकते हैं.


Paytm पर स्पेशल ऑफर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजिटल पेमेंट एप Paytm आपको पहली बार सिलेंडर बुक करने पर 100 रुपये का कैशबैक दे रहा है. अगर आपने सिलेंडर बुकिंग का पेमेंट पेटीएम से किया तो दिल्ली में 819 रुपये का सिलेंडर 719 रुपये में मिल सकता है. पेटीएम ने सिलेंडर बुकिंग के लिए जो ऑफर निकाला है इसमें कुछ शर्तें भी शामिल की हैं. पहली शर्त तो ये है कि कैशबैक का ऑफर केवल पहली बार बुकिंग करने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा. दूसरी बात आप 31 मार्च तक सिर्फ एक सिलेंडर बुकिंग ही की जा सकेगी. पेमेंट के बाद जो स्क्रैच कार्ड आपको मिलेगा, उसे सात दिन के अंदर स्क्रैच करना होगा नहीं तो स्क्रैच कार्ड की वैद्यता खत्म हो जाएगी. स्क्रैच कार्ड में जो भी राशि आप जीतेंगे वो 24 घंटे के अंदर आपके पेटीएम वॉलेट में आ जाएगी.


ये भी पढ़ें: इस खूबसूरत टीवी एंकर से शादी करेंगे स्टार बॉलर Jasprit Bumrah! PHOTOS में देखें इनका स्वैग


Amazon पर भी मिल रहा कैशबैक


LPG सिलेंडर की बुकिंग पर  Amazon भी कैशबैक दे रहा है. इंडियन ऑयल ने एक ट्वीट कर बताया है कि जब आप इंडेन का एलपीजी सिलेंडर अमेजन से पहली बार बुक करेंगे तो इसमें आपको 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा.



बड़े काम का है डिजिटल पेमेंट


आज के दौर में डिजिटल पेमेंट के कई फायदे हो रहे हैं. Amazon, Paytm, Googlepay, Phonepe समेत कई पेमेंट ऐप ग्राहकों को खूब फायदे दे रही हैं. कोरोना काल में आरबीआई ने भी वायरस से दूर रहने के लिए लोगों से डिजिटल पेमेंट करने की अपील की थी और अब डिजिटल पेमेंट पर कैशबैक भी मिल रहा है. कुल मिलाकर डिजिटल पेमेंट से ग्राहकों को फायदे ही फायदे हो रहे हैं.


VIDEO-