टारगेट से दूर, लेकिन टूटा 2014 का रिकॉर्ड... जानें बीजेपी सदस्यता अभियान के आंकड़े
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2577514

टारगेट से दूर, लेकिन टूटा 2014 का रिकॉर्ड... जानें बीजेपी सदस्यता अभियान के आंकड़े

Rajasthan News: भाजपा का सदस्यता अभियान टारगेट से दूर है, लेकिन 2014 के आंकड़े को पार किया है. सबसे ज्यादा पाली सांसद ने 75 हजार और पूर्व विधायक ने 22 हजार सदस्य बनाए है.

Symbolic Image

Rajasthan News: भाजपा का सदस्यता अभियान वर्ष 2014 का आंकड़ा पार कर गया है. प्रदेश बीजेपी में सदस्यता का आंकड़ा 90 लाख तक पहुंच गया है. यह बीजेपी की अब तक की सबसे ज्यादा सदस्य संख्या है. प्रदेश में पाली सांसद की आईडी से सबसे ज्यादा 75 हज़ार सदस्य बनाए गए हैं. वहीं दूसरे नम्बर पर पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने 22 हजार सदस्य बनाए हैं. बीजेपी सदस्यता अभियान औपचारिक रूप से पूर्ण हो गया है, लेकिन अब भी सदस्य बनाए जा रहे हैं.

बीजेपी में 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदस्य बनाने के साथ ही सामान्य सदस्यता अभियान शुरू किया गया. अभियान में ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों ही तरह से सदस्य बनाए गए. सदस्यता अभियान में अब तक करीब 90 लाख ही सदस्य बनाए जा चुके हैं. इस आंकड़े से बीजेपी पदाधिकारी खुश हैं. इसका कारण साफ है कि अभियान ने पिछले आंकड़े को पार कर लिया है. इससे पहले वर्ष 2014 और 2019 में सदस्यता अभियान चलाया गया था. इसमें वर्ष 2014 में 87 लाख सदस्य बनाए गए थे, वहीं वर्ष 2019 में करीब 58 लाख सदस्य बनाए गए थे.

टारगेट से दूर, लेकिन आंकड़े को किया पार
बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश को सदस्यता के लिए एक करोड़ का लक्ष्य दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा प्रदेश नेतृत्व ने इसे सवाया करते हुए टारगेट सवा करोड़ कर दिया. यह टारगेट वर्ष 2014 और 2019 में सदस्यता के कुल आंकड़े को जोड़कर माना गया था. इस हिसाब से अभियान के तहत 200 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को 60 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया था. इसके अलावा विधायकों, सांसदों, मोर्चों को भी सदस्यता का टारगेट दिया गया था. इसमें कई माननीय टारगेट को प्राप्त करने में फेल हो गए.

पाली सांसद अव्वल, पूर्व विधायक दूसरे नम्बर पर
सदस्य बनाने में ज्यादातर जनप्रतिनिधियों ने रुचि नहीं दिखाई. वहीं पाली सांसद पीपी चौधरी ने अपनी आईडी से 75 हजार सदस्य बनाए हैं, वहीं पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने 22 हजार सदस्य बनाकर दूसरे स्थान पर रहे. इधर कई क्षेत्रों में ऑनलाइन सदस्यता के बाद ऑफ लाइन सदस्यता भी चलाई गई, जिससे आंकड़ा बढ़ा लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई.

पदाधिकारी संतुष्ट, पिछला आंकड़ा पार करने पर खुश
बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ और उपाध्यक्ष व सदस्यता अभियान सहसंयोजक मोतीलाल मीणा ने कहा कि बीजेपी में सदस्यता आंकड़े को लेकर संतोष जताया. इनका कहना है कि पिछली बार 2014 में 87 लाख सर्वाधिक सदस्य बने थे, वहीं इस बार 90 लाख सदस्य बने हैं. पहले केवल मिस्ड कॉल देकर ही सदस्य बनाए गए, जो आसान प्रक्रिया थी. इस बार सदस्यता का तरीका कठिन रहा। इस बार सदस्यता का पूरा फॉर्म भरा गया. फोन नम्बर के साथ मेल आईडी के साथ ही तमाम जानकारी फीड की गई. इस कठिन प्रक्रिया के बाद 90 लाख सदस्य बने हैं, जो किसी अचीवमेंट से कम नहीं है.

अब संगठन में भागीदारी, हर रोज दस हजार
प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा ने कहा कि सदस्यता अभियान औपचारिक रूप से बंद हो गया है, अब सदस्य बनाने के लिए आग्रह करना बंद कर दिया है. इसके बावजूद अब भी स्वत: ही रोजाना दस हजार सदस्य बन रहे हैं. जिन कार्यकर्ताओं ने अपनी आईडी से पचास सदस्य बनाए हैं, वो पार्टी के सक्रिय सदस्य बन गए हैं. ये सक्रिय सदस्य ही बूथ, मंडल, जिला अध्यक्ष चुने जाएंगे.

ये भी पढ़ें- जेजेएम में 55 करोड़ का घोटाला, CS ने तलब की जांच में फंसे 50 इंजीनियर्स की रिपोर्ट

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news