Paytm से हर महीने हो रहा है 75 करोड़ से अधिक का कारोबार, कंपनी ने कहा- बढ़ रही पॉपुलैरिटी
पेटीएम (Paytm) द्वारा पिछले साल शुरू हुई पेटीएम पोस्टपेड और ईएमआई (EMI) सेवाओं की ग्राहकों के बीच पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है. मासिक आधार पर इसमें 25 फीसदी की ग्रोथ हो रही है.
नई दिल्ली: डिजिटल भुगतान सेवा कंपनी पेटीएम (Paytm) ने कहा कि उसके भुगतान मंच के जरिये मासिक आधार पर अब 75 करोड़ लेन-देन हो रहे हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) और पेटीएम यूपीआई (Paytm UPI) समेत पेटीएम पेमेंट बैंक द्वारा जारी भुगतान उत्पादों का योगदान कुल लेन-देन में करीब 60 प्रतिशत है.
पेटीएम की बढ़ी पॉपुलैरिटी!
पिछले साल शुरू पेटीएम पोस्टपेड और ईएमआई (समान मासिक किस्त) सेवाओं की ग्राहकों के बीच लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. मासिक आधार पर इसमें 25 प्रतिशत की ग्रोथ हो रही है. पेटीएम कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रवीण शर्मा ने कहा, ‘हम भुगतान मंच प्रदाताओं के मामले में अग्रणी हैं. हमारी प्रणाली प्रति सेकेंड 2,500 लेन-देन करने में सक्षम है. इससे विशेष कार्यक्रम और बिक्री के समय जब लेन-देन की संख्या बढ़ती है, उससे निपटने में मदद मिलती है.’
भारत में तेजी से बढ़ा डिजिटल पेमेंट सिस्टम
भारत में डिजिटल भुगतान पर आई एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक भुगतान मंच के रूप में पेटीएम गेटवे (Paytm Payment Gateway) में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और बाजार में इसकी हिस्सेदारी 42 फीसदी से अधिक है.
LIVE TV